16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याद किये गये पटेल

संवाददाता, हाजीपुर/महुआ लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर समारोहपूर्वक मनायी गयी. इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. स्थानीय एसडीओ रोड में संचालित सरदार पटेल छात्रवास में आयोजित समारोह की अध्यक्षता छात्रवास संचालन समिति के उपाध्यक्ष […]

संवाददाता, हाजीपुर/महुआ

लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर समारोहपूर्वक मनायी गयी. इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. स्थानीय एसडीओ रोड में संचालित सरदार पटेल छात्रवास में आयोजित समारोह की अध्यक्षता छात्रवास संचालन समिति के उपाध्यक्ष संजय पटेल तथा संचालन सचिव परमानंद सिंह ने किया. मुख्य वक्ता डॉ. रत्नेश पटेल ने कहा कि सरदार पटेल देश की एकता के प्रतीक थे. उन्होंने ही अनेकता में एकता को जन्म दिया,परंतु आज राष्ट्रीय राजनीति में पटेल साहब के नाम को बाजारवादियों द्वारा बेचने का प्रयास किया जा रहा है. छात्रवास संचालन समिति के अध्यक्ष प्रो. चंद्रभूषण सिंह शशि ने कहा कि सरदार पटेल भारतीय एकता और समरस समाज के पक्षधर थे. लेकिन आज अलगाव वादी शक्तियां सिर उठा रही हैं, ऐसे में सरदार पटेल की नीति और सिद्धांत काफी महत्वपूर्ण हो जाते हैं. समारोह में पटेढ़ी बेलसर प्रखंड प्रमुख शशिभूषण प्रसाद सिंह, गोरौल प्रखंड प्रमुख रंजना कुमारी, मुखिया बैद्यनाथ सिंह, रविंद्र सिंह, युवा नेता श्रीनिवास सिंह, अजय सिंह, सुशील कुमार, सहेंद्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, सुभाष कुमार, मोहन पटेल, श्रीराम सिंह, हरिकांत सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये. इस मौके पर रंजीत कुमार, विकास कुमार, निवास कुमार, राकेश कुमार, ब्रजकिशोर कुमार, तरुण कुमार, राजा कुमार, विमल कुमार, नवीन सिंह, सकेश कुमार, अमितेश कुमार, अजीत कुमार, दीपक कुमार, धीरेंद्र कुमार, आशीष कुमार, प्रभाकर सिंह, सचिन कुमार आदि उपस्थित थे. अंत में नवीन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. दूसरी ओर जिला जदयू कार्यालय में आयोजित सरदार पटेल जयंती समारोह की अध्यक्षता ओम प्रकाश कुशवाहा एवं संचालन रबिन कुमार सिन्हा ने किया. इस मौके पर वरिष्ठ नेता कन्हैया प्रसाद सिंह, विजय कुमार सहनी, संजय कुमार गिरि, रामानंद गुप्ता, महेंद्र राम, राधेश्याम सिंह, वसीम रजा, चंद्रमोहन गुप्ता, छोटन शुक्ला ,योगेंद्र शर्मा, प्रिंस कुमार शर्मा, देवेंद्र तिवारी, आप्तमान अभय, अरविंद राय, अशरफी सिंह कुशवाहा, मो. शहंशाह, मोहनलाल महतो आदि ने विचार व्यक्त किये. वहीं जिला विधिज्ञ संघ के वकालत खाना में आयोजित समारोह की अध्यक्षता संघ के पूर्व सचिव श्याम किशोर ठाकुर और संचालन पूर्व सहायक सचिव राज कुमार दिवाकर ने किया. समारोह में अधिवक्ता शंभूनाथ सिंह, अनीशचंद्र गांधी, अवधेश कुमार, किसलय, प्रिंस कुमार, शैलेश कुमार, रंजन ,बसंत कुमार, राजीव रंजन, विजय कुमार श्रीवास्तव ,अमरजीत कुमार आदि ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की. आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक बच्चा बाबू साह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कुमार गौरव, इ नीतीश कुमार, अधिवक्ता धनंजय राय गांधी, चांदनी कुमारी, सतीश कुमार सिंटू, अरविंद कुमार, विवेक कुमार, राकेश कुमार प्रिंस आदि ने सरदार पटेल के सपनों का अखंड भारत निर्माण के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया. महुआ संवाददाता के अनुसार सरदार पटेल की जयंती यहां विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों में मनायी गयी. संत जोसफ स्कूल में प्राचार्या सीमा सिंह ,ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में निदेशक अजीत कुमार सिंह,स्टार मॉडल स्कूल में निदेशक दिलीप कुमार, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में लालपरी देवी ,अमित कुमार ,सत्येंद्र कुमार, ऑक्सफोर्ड स्कूल में हरिदत्त चौधरी,डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्कूल में प्राचार्य विशु यादव के साथ अन्य विद्यालयों में बच्चे व शिक्षकों ने सरदार पटेल के चित्र पर फूल माला अर्पित की. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष संजय यादव , वरीय नेता संजय कुमार मिश्र, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष मंटू राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सुबोध देशराज, उपाध्यक्ष कमल पासवान ,विरेंद्र पासवान,हरेंद्र पासवान आदि ने भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें