Advertisement
शिक्षक की पिटाई से छात्र घायल
हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के पाया नंबर पांच के समीप उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरायपुर में पदस्थापित एक शिक्षक ने एक छात्र की पिटाई कर दी, जिससे वह बेहोश हो गया. पांचवीं कक्षा के छात्र उदय कुमार के बेहोश होते ही स्कूल में हड़कंप मच गया. इस घटना से सहमे शिक्षकों ने छात्र को एक कमरे […]
हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के पाया नंबर पांच के समीप उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरायपुर में पदस्थापित एक शिक्षक ने एक छात्र की पिटाई कर दी, जिससे वह बेहोश हो गया. पांचवीं कक्षा के छात्र उदय कुमार के बेहोश होते ही स्कूल में हड़कंप मच गया. इस घटना से सहमे शिक्षकों ने छात्र को एक कमरे में बंद कर दिया. स्कूल के कुछ छात्रों ने जब उदय के परिजनों को इसकी जानकारी दी.
सूचना पाते ही उदय के परिजन स्कूल पहुंचे एवं बच्चे को लेकर समीप स्थित एक निजी चिकित्सक से उसका उपचार कराया. बच्चे के होश में आने के बाद उसके परिजन उसे गंगा ब्रिज थाने लेकर पहुंचे. परिजनों ने पुलिस को पूरे घटना क्रम की जानकारी देते हुए आरोपित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले को हल्के ढंग से लिया और बाद में कार्रवाई करने की बात कही.परिजनों ने कहा कि पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की है. ग्रामीणों और परिजनों ने आरोप लगाया कि पीटने वाले शिक्षक हमेशा शराब के नशे में रहते हैं. होश आने के बाद छात्र ने कहा कि वह मध्याह्न् भोजन के बाद अपनी प्लेट धोने के लिए चापाकल पर गया था. इसी दौरान कुछ छात्रों ने शरारत कर दी. इसकी शिकायत करने जब वह शिक्षक के पास पहुंचा तो उन्होंने उसे पकड़ कर छड़ी से गरदन के पास पीटना शुरू कर दिया. वहीं इस घटना को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दुर्भाग्य पूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि घटना की जांच होगी. जांच में मामला सही पाये जाने पर आरोपित शिक्षक पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement