हाजीपुर : एसिड अटैक पीड़िता को जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने दो लाख रुपये का चेक सौंपा. व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला एवं सत्र न्यायधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पीड़िता को यह चेक सौंपा. सराय थाना क्षेत्र के अनवरपुर गांव निवासी पीड़िता को प्राधिकार की ओर से दो लाख रुपये का चेक दिया गया.
इसके पूर्व उसे एक लाख रुपये दिये गये थे. एसिड पीड़ितों को प्राधिकार की ओर से तीन लाख रुपये की सहायता दिये जाने का प्रावधान है, जिसके लिये प्राधिकार के कार्यालय में आवेदन देना पड़ता है. एसिड अटैक के साथ ही बलात्कार पीड़िता को भी तीन लाख रुपये की सहायता का प्रावधान है, जिसे प्राप्त करने के लिए दो प्रति में आवेदन प्राधिकार कार्यालय में देना होता है और उसके साथ घटना की प्राथमिकी की प्रतिलिपि संलग्न करनी पड़ती है.