भगवानपुर : भगवानपुर थाना क्षेत्र के शाहमियां रोहुआ गांव निवासी 47 वर्षीय दिलदार अहमद की दिल्ली में संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद शव गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया. पूरा गांव शोक में डूब गया. श्री अहमद दिल्ली के रोहणी इलाके में रहते थे तथा वहां प्रोपर्टी डीलर का काम करते थे.
व्यवसाय से संबंधित कार्य से पिछले दो नवंबर को पार्टनर के साथ दिल्ली से जयपुर गये फिर उसी दिन देर रात वापस दिल्ली लौट गया. आधी रात के बाद पुलिस को कनाॅट पैलेस के समीप आधार गेट के सामने उसका शव मिला, जिसे पुलिस राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गयी, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों ने पार्टनर पर हत्या कर देने की आशंका जतायी है.