प्रशासन की सख्ती से िदखा यातायात व्यवस्था में सुधार

हाजीपुर : जिला प्रशासन द्वारा अवैद्य पार्किंग के विरुद्ध सख्त रुख अपनाये जाने के आदेश के बावजूद पुलिस के जवानों ने शहर के विभिन्न मार्गों पर घूम कर अवैध रूप से सड़क पर खड़े किये गये साइकिल, मोटरसाइकिल, ठेला के मालिकों को हड़काया और कुछ साइकिल, मोटरसाइकिल के पहियों की हवा निकाल चेतावनी दी. दस्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 3:53 AM

हाजीपुर : जिला प्रशासन द्वारा अवैद्य पार्किंग के विरुद्ध सख्त रुख अपनाये जाने के आदेश के बावजूद पुलिस के जवानों ने शहर के विभिन्न मार्गों पर घूम कर अवैध रूप से सड़क पर खड़े किये गये साइकिल, मोटरसाइकिल, ठेला के मालिकों को हड़काया और कुछ साइकिल, मोटरसाइकिल के पहियों की हवा निकाल चेतावनी दी.

दस्ता के कारण सचेत दिखे फुटपाथ दुकानदार: आम तौर पर बीच सड़क पर ठेला लगा कर दुकान चलाने वाले फुटपाथ दुकानदार बाइक दस्ता के कारण बुधवार को सचेत दिखे और सड़क के किनारे ठेला खड़ा कर दुकानदारी की. रिक्शाचालकों एवं ऑटोचालकों में भी बाइक दस्ते को लेकर संवेदनशीलता देखी गयी.
दुकानदारों की संवेदनहीनता भी है जाम का कारण : आम लोगों की सुविधा-असुविधा से बेखबर शहर के दुकानदार अपनी दुकान से बाहर सड़क और नाले पर सामान निकाल कर सजा देते हैं, जिससे बाजार आनेवाले लोगों के सामने समस्या खड़ी हो जाती है कि वे अपनी साइकिल-मोटरसाइकिल कहां लगा कर खरीदारी करें.
यदि स्थायी दुकानदार अपनी दुकान को केवल दुकान के अंदर सजाये, तो बाजार में खरीदारी करने आये लोगों को बाजार में साइकिल-मोटरसाइकिल लगाने की पर्याप्त जगह उपलब्ध हो सकती है और आम लोगों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. ऐसे दुकानदारों को जिला प्रशासन ने कई बार चेताया, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात सिद्ध हुआ.

Next Article

Exit mobile version