प्रेमी को मारने में विफल प्रेमिका ने खाया जहर
हाजीपुर/भगवानपुर : भारतीय स्टेट बैंक की सराय शाखा में गुरुवार को लोग तब हतप्रभ रह गये, जब एक युवती ने पिस्टल से बैंक के गार्ड की जान लेने की कोशिश की और उसमें विफल रहने पर वह बेहोश होकर गिर पड़ी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवती ने अपने प्रयास में विफल रहने पर कुछ […]
हाजीपुर/भगवानपुर : भारतीय स्टेट बैंक की सराय शाखा में गुरुवार को लोग तब हतप्रभ रह गये, जब एक युवती ने पिस्टल से बैंक के गार्ड की जान लेने की कोशिश की और उसमें विफल रहने पर वह बेहोश होकर गिर पड़ी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवती ने अपने प्रयास में विफल रहने पर कुछ खाया और बेहोश होकर गिर पड़ी.
बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा सूचित किये जाने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बेहोश युवती को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पटना के दानापुर निवासी सुधीर कुमार की पत्नी शोभा देवी वह युवती बराबर बैंक में आकर गार्ड से बातचीत कर लौट जाती थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लड़की किस मकसद से बैंक आयी थी, उसके होश आने के बाद ही पता चल पायेगा.