वाहन की ठोकर से बाइक सवार घायल
गोरौल : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के गर्दनिया चौक के निकट एक मोटर साइकिल चालक को अज्ञात गाड़ी ने धक्का मार दिया, जिससे वह जख्मी हो गया. लोगों ने बेहोशी की हालत में स्थानीय अस्पताल में भरती कराया. बाद में हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. गाड़ी में मिले कागज पर छपरा जिले के गड़खा गांव निवासी […]
गोरौल : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के गर्दनिया चौक के निकट एक मोटर साइकिल चालक को अज्ञात गाड़ी ने धक्का मार दिया, जिससे वह जख्मी हो गया. लोगों ने बेहोशी की हालत में स्थानीय अस्पताल में भरती कराया. बाद में हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. गाड़ी में मिले कागज पर छपरा जिले के गड़खा गांव निवासी संजीव कुमार लिखा था. उसकी बाइक का नंबर बीआर 31 के 3228 बताया गया है. घायल व्यक्ति बेहोश था, इसलिए विशेष जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी.
ड्राइवर पर ठोकर मारने की प्राथमिकी दर्ज : देसरी. थाना क्षेत्र के खोकसा बुजुर्ग एनएच 10 पर गत शाम हुई सड़क दुर्घटना में जंदाहा थाना क्षेत्र के भथाही गांव निवासी विंदेश्वर पासवान के मृत्यु हो जाने पर मृतक के भाई चंदेश्वर पासवान ने देसरी थानं में हरे रंग के डंपर रजिस्ट्रेशन संख्या 7443 के वाहन चालक पर तेज एवं लापरवाही से गाड़ी चला कर धक्का मार देने, जिसमें उसके भाई की मौत हो जाने पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.