बैंक के गार्ड के साथ था मृत युवती का संबंध !

भगवानपुर : सराय थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक सराय शाखा में गुरुवार को शाखा के गार्ड तथा सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के करही गांव निवासी नंद किशोर राम को गोली मारने पहुंची पटना के दानापुर निवासी शोभा देवी के गोली मारने में असफल होने पर शाखा में ही कुछ खाकर बेहोश हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 6:47 AM

भगवानपुर : सराय थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक सराय शाखा में गुरुवार को शाखा के गार्ड तथा सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के करही गांव निवासी नंद किशोर राम को गोली मारने पहुंची पटना के दानापुर निवासी शोभा देवी के गोली मारने में असफल होने पर शाखा में ही कुछ खाकर बेहोश हो गयी.

बेहोश होने के बाद इलाज के दौरान अस्पताल में ही हुई मौत के बाद सदर अस्पताल में ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, शाखा पर तैनात थाने के चौकीदार सोने लाल पासवान के बयान पर सराय थाने में गार्ड नंद किशोर राम को मामले में अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
थाने पर उपस्थित गार्ड श्रीराम ने बताया कि पूर्व में शोभा देवी से दानापुर स्थित जमीन सहित मकान की उससे खरीदगी की थी. महिला से लगभग एक वर्ष पूर्व संपर्क हुआ था. इसके बाद शोभा देवी ने पटना स्थित कई जगहों पर अपनी जमीन बेची और खरीदी, जिसमें हमारे द्वारा शोभा देवी सहयोग किया जा रहा था.
उसने स्वीकार किया मृतक शोभा तीन बच्चों की मां है तथा इनके पति कुछ विक्षिप्त थे, जिस कारण उसके कार्य में मैं सहयोग किया करता था. इन्हीं सब बातों को लेकर मृतक शोभा सराय स्थित बैंक शाखा में हमसे मिलने आया करती थी. इसी दौरान गुरुवार को महिला ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया.

Next Article

Exit mobile version