हाजीपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर थाथन कुतुपुर के समीप एक मानव रहित फाटक पर अप बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन ने एक टेंपो के परखचे उड़ा दिये. यह घटना गेट नंबर 48-49 के बीच सुबह साढ़े ग्यारह बजे तब हुई जब एक ऑटो चालक ने इस मानव रहित फाटक को पार करने की कोशिश उस समय की, जब सामने से ट्रेन आ रही थी. अचानक जब चालक ने देखा कि वह अब पार नहीं कर पायेगा, उसने तो टेंपो से छलांग लगा कर अपनी जान बचायी. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जुट गये और रेल खंड पर परिचालन बाधित कर दिया. जिसके कारण इस रेल खंड पर दो घंटे से ज्यादा समय तक परिचालन ठप रहा. इस दौरान हाजीपुर जंकशन पर ग्वालियर-बरौनी डाउन, सराय स्टेशन पर बाघ एक्सप्रेस तथा सोनपुर में बिहार संपर्क क्रांति डाउन ट्रेनें खड़ी रहीं. आक्रोशित नागरिक मानव गुमटी बनाने की मांग कर रहे थे. लोगों ने कहा कि इस प्रकार की यह तीसरी घटना है. बाद में डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव ने नयी रेल लाइन पुनर्वास समिति के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह से वार्ता कर सदर एसडीओ को रेल कर्मचारियों और पुनर्वास समिति के सदस्यों के साथ एक आपात बैठक बुलायी. जिसके बाद हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. आक्रोशित लोगों का कहना था कि जब 1972 से पूर्व छोटी रेल लाइन थी, तब यह गुमटी मानव सहित थी, लेकिन इसके बाद जब इस रेल खंड का बड़ी लाइन में आमान परिवर्तन हुआ, तो उसके बाद इस गुमटी को मानव रहित कर दिया गया. बाद में एसडीओ डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इस मामले पर 12 नवंबर को एक बैठक बुलायी गयी है.
टक्कर में गुमटी पर टेंपो के परखचे उड़े
हाजीपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर थाथन कुतुपुर के समीप एक मानव रहित फाटक पर अप बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन ने एक टेंपो के परखचे उड़ा दिये. यह घटना गेट नंबर 48-49 के बीच सुबह साढ़े ग्यारह बजे तब हुई जब एक ऑटो चालक ने इस मानव रहित फाटक को पार करने की कोशिश उस समय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement