शराब लदा ट्रक लूटने के मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज
महुआ सदर : 50 वर्षीय जमालुद्दीनचक खगौल निवासी अधेड़ ट्रकचालक त्रिलोकी प्रसाद की जान ट्रक संख्या बीआर23बी-0155 पर अनलोड 500 पेटी विदेशी शराब लूटने के चक्कर में अज्ञात हत्यारों ने ले ली. और उसके शव को उसी ट्रक के केबिनवाले बक्से में डाल कर महुआ- ताजपुर सड़क मार्ग के एक मोटर सर्विसिंग सेंटर के पास […]
महुआ सदर : 50 वर्षीय जमालुद्दीनचक खगौल निवासी अधेड़ ट्रकचालक त्रिलोकी प्रसाद की जान ट्रक संख्या बीआर23बी-0155 पर अनलोड 500 पेटी विदेशी शराब लूटने के चक्कर में अज्ञात हत्यारों ने ले ली. और उसके शव को उसी ट्रक के केबिनवाले बक्से में डाल कर महुआ- ताजपुर सड़क मार्ग के एक मोटर सर्विसिंग सेंटर के पास छोड़ कर भाग निकले.
महुआ थाने की पुलिस ने मृत ट्रकचालक की जेब से मिले कागजात के आधार पर ट्रकमालिक को थाने पर बुला कर उससे विस्तृत पूछताछ की.
वहीं मृतक के परिजनों को बुला कर पूछताछ की गयी लेकिन उक्त लोगों में से किसी ने मृतक की हत्या की बाबत कोई भी जानकारी नहीं दे सके.
इस संबंध में ट्रकमालिक गोला रोड दानापुर निवासी 30 वर्षीय अजीत कुमार ने महुआ थाने में दिये गये फर्द बयान में बताया कि दिनांक छह नवंबर को उनका ट्रक चालक त्रिलोकी प्रसाद लौजेस्टिक प्राइवेट लिमिटेड शराब फैक्टरी खगौल रोड दानापुर से 500 पेटी विदेशी शराब जिसकी कीमत 4 लाख रुपये इनवाइस नंबर 96224014 को लोड कर दिनांक 7 नवंबर, 2015 को रात्रि 11 बजे समस्तीपुर डिपो के लिए चला. लेकिन वह समस्तीपुर डिपो नहीं पहुंचा,
लेकिन महुआ थाने से मुझे ट्रक उपरोक्त स्थल पर लावारिस अवस्था में मिलने की जानकारी मुझे दी गयी. ट्रकमालिक के फर्द बयान पर अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध महुआ थाना कांड संख्या 547/2015 भादवि की धारा 302/3921201/ 120बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
इस संबंध में पूछे जाने पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि ट्रकचालक की हत्या शराब लूटने के क्रम में की गयी है, जिसकी प्रत्येक बिंदू की विस्तृत जांच की जा रही है. ट्रक के मालिक एवं मृतक के परिजनों ने हत्या की बाबत किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दे सके हैं. इसलिए पुलिस शराब लूटने के चक्कर में ट्रकचालक की हत्या की तफ्तीश कर रही है.