संवाददाता, हाजीपुर
नगर के स्टेशन रोड स्थित एक मकान में गैस के रिसाव के कारण लगी आग में चार लोग बुरी तरह झुलस गये. झुलसे लोगों में तीन महिलाएं शामिल हैं. सभी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. एक महिला की हालत गंभीर बतायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार नगर के स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने राजकिशोर सुमन के घर में उसकी पत्नी मधुनीता देवी खाना बना रही थी. इस दौरान सिलिंडर लीक होने से उसमें आग लग गयी. इस घटना को देखकर घर के अन्य लोग भी पहुंचे और एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में आरती देवी, मोहन प्रसाद ,मधुनीता देवी तथा ललिता देवी भी झुलस गये. झुलसी आरती देवी ,ललिता देवी तथा मोहन प्रसाद को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी, जबकि मधुनीता का इलाज अभी चल रहा है.