रंगीन रोशनी से नहाया शहर

हाजीपुर : दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लोगों ने माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना व मंगल कामना की. पूरा शहर झिलमिल रोशनी से प्रकाशित हो उठा. फुलझरियों की चिक-चिक, बमों के धमाकों एवं रॉकेट की सरसराहट से नगर देर शाम तक गूंजता रहा. उत्साह, उमंग एवं प्रेम व सौहार्द ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 3:27 AM

हाजीपुर : दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लोगों ने माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना व मंगल कामना की. पूरा शहर झिलमिल रोशनी से प्रकाशित हो उठा.

फुलझरियों की चिक-चिक, बमों के धमाकों एवं रॉकेट की सरसराहट से नगर देर शाम तक गूंजता रहा. उत्साह, उमंग एवं प्रेम व सौहार्द ने ऐसी छटा बिखरी की लोग मुग्ध थे. संस्कृति के त्योहार हर उम्र और वर्ग के लोगों ने इसे अपने अंदाज में जम कर मनाया.

दिन भर की तैयारी, शाम को मनाया प्रकाशोत्सव : दीपावली के दिन अहले सुबह से लोग तैयारी में जुटे रहे. आवासीय परिसरों की साफ-सफाई की और रंगीन बल्व और दीपों से घरों को सजाया. लक्ष्मी-गणेश की पूजा-अर्चना के लिए स्थल की साफ-सफाई व उसकी भी सजावट की. इस दौरान बच्चे ज्यादा उत्साहित दिखे.
घरौंदा, कैंडल आदि की सजावट में अभिभावकों का हाथ बंटाया.
प्रकाशित हो उठा पूरा शहर और आवासीय परिसर: संध्या में गो धूलि बेला का जैसे ही समय हुआ पूरा शहर रंगीन बल्व और दीपक के प्रकाश से प्रकाशित हो उठा.
श्रद्धालुओं ने भगवान की पूजा-अर्चना और मंगल कामना की. कुंवारी लड़कियों ने घरौंदा में अन्न व मिठाई युक्त चुकिया भरी मंगल गीत गाये और भाइयों के बीच प्रसाद का वितरण किया. इस दौरान दीपावली उपहार के आदान-प्रदान का दौर भी चला. घर आये अतिथियों का स्वागत मुंह मीठा करा कर किया गया.
श्रीयंत्र मंदिर एवं अन्य मठ-मंदिरों में हुआ विशेष पूजन : मठ-मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया, जहां पुजारियों ने भगवान एवं श्री की पूजा-अर्चना की. राजेंद्र चौक स्थित श्रीयंत्र में यंत्र पूजनोत्सव का आयोजन किया गया. संध्या पूजन के दौरान प्रवेश पूजन में 51 पीठ की 2616 देवियों और 95 देवों का आह्वान किया गया. आचार्य दल ने श्रीयंत्र का पूजन किया. आचार्य एवं मुख्य यजमान इ सुशील कुमार ने पत्नी सहित पूजन में हिस्सा लिया.
तत्पश्चात जन जागरण दूर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष निकेत कुमार डब्ल्यू के साथ राजेश सक्सेना, नील कुमार, सोनू गुप्त, गौरव मंटु गुप्ता, विक्रम चौधरी आदि ने पूजन किया. बाद में महा आरती व प्रसाद वितरण हुआ. इसके अलावा पतालेश्वर नाथ मंदिर सहित अन्य मठ मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गयी.
व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में रही लक्ष्मी पूजा की धूम: व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी लक्ष्मी पूजा की धूम मची रही. व्यवसायी देर रात्रि तक पूजा-अर्चना में जुटे रहे. इसके पहले उन्होंने ग्राहकों को सामान देकर विदा किया और पूजा में शामिल होने का निमंत्रण देकर दुकान की साफ-सफाई कर पूजा की. प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े दुकानदारों में विशेष उत्साह था. उन्होंने बताया कि शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़ कर ग्राहकों ने भी उपहार योजना का खूब लाभ उठाया.
आतिशबाजी के अद्भुत नजारों से थे लोग अिभभूत : सुबह से शुरू हुई फटाखों की गूंज शाम को आतिशबाजी के अद्भुत नजारे में तब्दील हो गयी. आकाशीय पटाखों, फुलझड़ियों एवं राकेटों ने दीपावली के उत्साह और उमंग को बनाये रखा. युवा एवं बच्चे ज्यादा उत्साहित थे. आकाश में फटाखों की सतरंगी रोशनी फैलती नहीं कि बच्चों का शोर गूंज उठता. आवासीय एवं मुहल्लों में उत्सवी माहौल बना रहा. बच्चों ने फटाखों का खूब आनंद उठाया.
बाजारों में रही चहल-पहल : अहले सुबह से ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी थी. लोगों दीपावली से संबंधित सामान की जम कर खरीदारी की. हैप्पी दीपावली कह कर एक-दूसरे का अभिनंदन भी किया. मिट्टी के दीपक, बच्चों के खिलौने, पूजन सामग्री एवं पटाखों की जम कर खरीद-बिक्री हुई. हालांकि कुछ लोग तो धनतेरस से ही खरीदारी करते रहे. सबसे ज्यादा फटाखों की बिक्री हुई. रूई, मोमबत्ती व रंगोली के चित्र भी खूब बिके. बहरहाल दीपावली के इस त्योहार का लोगों ने जम कर आनंद उठाया.
लालगंज संवाददाता के अनुसार दीपों एवं प्रकाश का पर्व दीपावली प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर दुकानों, प्रतिष्ठानों एवं घरों में लोगों ने भगवान गणेश एवं माता लक्ष्मी की पूजा की. बच्चों ने दीप जला कर एवं पटाखें फोड़ कर दीपावली की खुशियां मनायी. वैशाली संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में दीपों का त्योहार दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
सभी लोगों ने अपने-अपने घरों को रंग-बिरंगी बिजली की रोशनी एवं दीपों से सजा कर श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना की. वहीं दुकानदारों ने भी माता लक्ष्मी की अाराधना की. जंदाहा संवाददाता : प्रकाश पर्व दीपावली क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान लोगों ने अपने-अपने घरों में माता लक्ष्मी एवं गणेश जी की पूजा-अर्चना की. वहीं बच्चों ने दीपावली पर खूब पटाखें उड़ाये.
छिटपुट घटनाओं के साथ मनी दीपावली
भगवानपुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं को छोड़ दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. भगवानपुर बाजार स्थित शिव मंदिर प्रांगण में गणेश जी और लक्ष्मी जी प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. पटाखों की आवाज और इससे निकलने वाले धुंआ के प्रदूषण से आम जन परेशान रहे. गुरुवार को भी लोग अपने-अपने घरों पर दीप जला कर छोटी दीपावली मनायी.

Next Article

Exit mobile version