सास के कहने पर मां को पीटा
हाजीपुर : पातेपुर थाने के विभूति नगर गांव में एक पुत्र ने अपनी सास के बहकावे में आकर अपनी बूढ़ी मां की जमीन बेचने से इनकार करने पर हत्या करने का प्रयास किया. साथ ही उनसे हजारों रुपये भी छीन लिये. इस संबंध में स्व श्रेष्ठ चौधरी की पत्नी दुर्गा देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी […]
हाजीपुर : पातेपुर थाने के विभूति नगर गांव में एक पुत्र ने अपनी सास के बहकावे में आकर अपनी बूढ़ी मां की जमीन बेचने से इनकार करने पर हत्या करने का प्रयास किया. साथ ही उनसे हजारों रुपये भी छीन लिये. इस संबंध में स्व श्रेष्ठ चौधरी की पत्नी दुर्गा देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दुर्गा देवी ने बताया कि बब्लू चौधरी मेरा इकलौता पुत्र है. उसकी शादी सदर थाने के दिग्धी कलां पूर्वी निवासी स्व आशुतोष सिंह की पुत्री के साथ हुई है. शादी के बाद बब्लू ससुराल गया, तो उसकी सास पुष्पा देवी ने उसे उलटा-पुलटा समझा कर जमीन बेचने की सलाह दे दी. इसके बाद उसने एक जमीन के टुकड़े को बेच डाला.
बेची गयी जमीन का सारा पैसा भी वह शराब पी गया. अचानक नौ मई को वह फिर पैसे की मांग करने लगा. जब देने से इनकार किया, तो उसने मारपीट शुरू कर दी तथा जमीन बेचने को कहा. शोर होने पर जब ग्रामीण जुटे तो उनकी जान बची. इस दौरान उसने बक्सा को तोड़ कर दस हजार रुपये ले भागा. इस मामले में बब्लू चौधरी व उसकी सास पुष्पा देवी को आरोपित किया गया है.