हाजीपुर : नगर थाने की वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के एक व्यक्ति ने अपने 15 वर्षीय पुत्र का अपहरण कर उसकी हत्या कर दिये जाने का आरोप लगाते हुए तीन लोगों को आरोपित किया है. इस संबंध में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दायर मामले में श्याम चंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि उनका पुत्र शुभम कुमार गुरु वशिष्ठ विद्यालय में आठवीं का छात्र है, जो प्रतिदिन साइकिल से विद्यालय आया-जाया करता था.
घटना के दिन तीन बजे उनके मोबाइल पर एक पुलिस पदाधिकारी ने फोन कर नगर थाने पर बुलाया. जब थाने पर गया तो उन्होंने एक आवेदन देने को कहा. उन्हें आवेदन दिया तो उन्होंने एक यूडी केस दर्ज कर छानबीन शुरू की. पता चला कि जेपी कॉलोनी निवासी कुमार किशन उर्फ किशन कुमार एवं जुड़ावनपुर थाने के जुड़ावनपुर करारी निवासी प्रिंस कुमार तथा मंजय कुमार ने शुभम को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया और उसकी हत्या कर शव को गंडक नदी में फेंक दिया.
गंडक के पानी से चार मीटर की दूरी पर शुभम की साइकिल, जूता, स्कूल बैग तथा कपड़ा फेंका हुआ पाया गया. घटना का कारण किताब को लेकर विवाद होना बताया गया है. मामले में नवीन सिनेमा रोड में स्थित जेपी कॉलोनी निवासी कुमार किशन उर्फ किशन कुमार, जुड़ावनपुर करारी निवासी प्रिंस कुमार वमंजय कुमार को आरोपित किया गया है.