नशा खिलाने वाले गिरोह ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को बनाया शिकार

हाजीपुर : छठ के अवसर पर गरीब रथ से कोलकाता से घर आ रहा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर नशा खिलाने वाले गिरोह का शिकार होकर लुट गया. राजापाकर थाने के बरांटी ओपी क्षेत्र के चकियारी गांव निवासी नागेंद्र राय का 26 वर्षीय पुत्र बबलु कुमार, जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और बैंगलुरु में कार्यरत है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 5:07 AM

हाजीपुर : छठ के अवसर पर गरीब रथ से कोलकाता से घर आ रहा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर नशा खिलाने वाले गिरोह का शिकार होकर लुट गया. राजापाकर थाने के बरांटी ओपी क्षेत्र के चकियारी गांव निवासी नागेंद्र राय का 26 वर्षीय पुत्र बबलु कुमार, जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और बैंगलुरु में कार्यरत है, कोलकाता से घर के लिए गरीब रथ में सवार हुआ लेकिन रास्ते में गिरोह का शिकार हो गया.

गिरोह के सदस्यों ने उसका लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड एवं रुपये समेत अन्य सामान लूट कर उसे किसी ट्रेन में चढ़ा दिया. ट्रेन जब चकमकरंद स्टेशन पहुंची, तब कुछ लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में वहां उतार कर उससे उसका नाम-पता पूछा और उसके परिजनों को सूचित किया. परिजनों ने वहां से लाकर मामले की शिकायत हाजीपुर रेल

पुलिस से की, लेकिन रेल पुलिस ने यह कहते हुए अपने हाथ खड़े कर दिये कि घटना उसके क्षेत्र में नहीं घटी है. हार कर परिजनों ने उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल में भरती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version