छठ घाट पर भी तैनात रहेंगे स्काउट-गाइड कैडेट
हाजीपुर : स्काउट एवं गाइड के 100 कैडेट छठ पर्व के अवसर पर विभिन्न घाटों पर अपनी सेवा देंगे. जिलाधिकारी के निर्देश पर छठ व्रतियों की सेवा और सुरक्षा के लिए इन कैडेटों को लगाया गया है. नगर के जीए इंटर स्कूल स्थित स्काउट भवन में कैडेटों की बैठक बुलायी गयी. बैठक में स्काउट एवं […]
हाजीपुर : स्काउट एवं गाइड के 100 कैडेट छठ पर्व के अवसर पर विभिन्न घाटों पर अपनी सेवा देंगे. जिलाधिकारी के निर्देश पर छठ व्रतियों की सेवा और सुरक्षा के लिए इन कैडेटों को लगाया गया है. नगर के जीए इंटर स्कूल स्थित स्काउट भवन में कैडेटों की बैठक बुलायी गयी. बैठक में स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त
ऋतुराज ने कैडेटों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बाद में स्काउट शिक्षक उमेश कुमार सिंह एवं खुशबू कुमारी के नेतृत्व में मॉक ड्रिल के माध्यम से गंडक के विभिन्न घाटों का निरीक्षण दिया गया. स्थानीय पुल घाट पर मॉक ड्रिल के दौरान नगर पर्षद के सभापति हैदर अली तथा उपसभापति निकेत कुमार सिन्हा ने कैडेटों का हौसला बढ़ाते हुए उनकी सेवा भावना की तारीफ की.