वैशाली : दादा-पोती की मौत को लेकर टकराव, भीड़ ने की थाना प्रभारी की हत्या

वैशाली : हाजीपुर के लालगंज थाना क्षेत्र मेंदादा-पोती की मौत को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच बुधवार को जबदस्त टकराव हुआ. बेकाबू भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिसबलद्वारा कई राउंड फायरिंग भीकी गयी.इस दौरान दो लोगोंके मारे जाने की खबर हैं. जबकि चार अन्य के गंभीररूपसे घायल होने की सूचना हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 1:06 PM

वैशाली : हाजीपुर के लालगंज थाना क्षेत्र मेंदादा-पोती की मौत को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच बुधवार को जबदस्त टकराव हुआ. बेकाबू भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिसबलद्वारा कई राउंड फायरिंग भीकी गयी.इस दौरान दो लोगोंके मारे जाने की खबर हैं. जबकि चार अन्य के गंभीररूपसे घायल होने की सूचना हैं. वहीं,भीड़ के हत्थेचढ़े बेलसर के थानाप्रभारी अजीत कुमारकीपीएमसीएच में इलाजके दौरान मौत होगयी.उन्हें गंभीर अवस्थामें इलाज के लिए यहां भरती कराया गया था. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक कर अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

मामले पर जानकारी देते हुए डीजीपी ने कहा कि लालगंज मेंपुलिसके आलाअधिकारी तैनातहै और फिलहालस्थितिनियंत्रण में है. वहीं, सरकारकीओर से इस घटना में मारे गये मृतकों के परिजनों कोचार-चार लाख रुपये मुआवजा देनेका ऐलान किया गया है. दरअसल, कल शाम एक तेज रफ्तार पिकअप वैन के सडक किनारे स्थित एक मकान में घुस जाने से एक 6 माह की बच्ची और उसके65साल के दादा राजेंद्र चाैधरी की मौत से आक्रोशित लोगों ने आज सुबह पिकअप वैन चालक के घर सहित चार घरों में आग लगा दी.

आरोपी ड्राइवरपास के हीमस्जिद चौक का निवासी था.ड्राइवरके बारे में सूचना मिलने के बाद से हीइलाकेमें तनाव का माहौल बन गया. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने कल किसी भी तरह सेमामले का शांतकराया था.लेकिन आज सुबह नौ बजेके बादइसमामले को लेकर इलाके में एक बार फिर तनावकीस्थितिबन गयी. प्रदर्शनकर रहे लोगों पर पुलिसनेकई राउंड फायरिंगकी.इसके बादसे भीड़ और बेकाबू होगयी.

अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) आलोक राज ने थाना अध्यक्ष के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ने की पुष्टि की है. वह स्वयं आला पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर कैंप किये हुए हैं. थाना अध्यक्ष को इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उन्होंने इलाके में स्थिति को नियंत्रण में बताया.

उन्होंने बताया कि वे तिरहुत के आयुक्त अतुल कुमार, तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पारसनाथ, वैशाली के जिलाधिकारी रचना पाटिल और वैशाली के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के साथ घटनास्थल पर हैं. आलोक राज ने स्थिति को नियंत्रण में होने का दावा करते हुए बताया कि प्रभावित इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है तथा शांति बहाली के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है.

वैशाली के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि कल शाम अगरपुर मोहल्ले के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वैन के सड़क किनारे स्थित एक मकान में जा घुसने से उसके चपेट में आकर राजेंद्र चौधरी की पोती माया कुमारी की मौत हो गयी जबकि चौधरी गंभीर रुप से घायल हो गये थे. घायल चौधरी को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी देर रात्रि मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि पिकअप वैन के चालक रिजवान को कल ही गिरफ्तार कर लिया गया था और उक्त इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी.

राकेश ने बताया कि चौधरी की मौत की खबर आज सुबह मिलने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और उन्होंने पिकअप वैन चालक सहित चार घरों में आग लगा दी. घटना की सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने आगजनी से पीड़ित चालक के परिवार सहित अन्य लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. उन्होंने बताया कि बाद में उपद्रवियों ने गोलीबारी, बमबारी, पथराव करने के साथ ही पुलिस बल पर हमला बोल दिया जिसमें पटेधी बेलसर के थाना अध्यक्ष अजित कुमार गंभीर रुप से घायल हो गये जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

जानकारीके मुताबिकफायरिंगके दौरान करीबछह लोगों को गाेलीलगी.जिनमें16वर्ष के राकेश कुमार एवं 8 वर्ष के विकास कुमार की मौतहो गयी. जानकारी के मुताबिक अगजनी की घटना के दौरान तीन गैस सिलेंडर के भी फटने की सूचना है. जबकि आसपास खड़ी गाड़ियों में भी आग लगने की खबर हैं. हंगामे के दौरान दर्जनों पुलिसकर्मी भी घायल हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version