दुष्कर्म के बाद की हत्या
बिदुपुर. बिदुपुर थाने के खपुरा खजवत्ती गांव में एक किशोरी की गैंग रेप के बाद अपराधियों ने हत्या कर दी. अपराधियों ने छठ के खरना की शाम में किशोरी का अपहरण कर लिया था. जिसका शव शनिवार की देर शाम खपुरा चौर स्थित धान के खेत में नग्न अवस्था में मिला. शव के मिलते ही […]
बिदुपुर. बिदुपुर थाने के खपुरा खजवत्ती गांव में एक किशोरी की गैंग रेप के बाद अपराधियों ने हत्या कर दी. अपराधियों ने छठ के खरना की शाम में किशोरी का अपहरण कर लिया था. जिसका शव शनिवार की देर शाम खपुरा चौर स्थित धान के खेत में नग्न अवस्था में मिला. शव के मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मिली जानकारी के अनुसार स्व. प्रेम पासवान की 12 साल की पुत्री गुंजा कुमारी का अपहरण अपराधियों ने उस समय कर लिया था जब वह गांव के पास ही सीता देवी की दुकान से पूजा के लिए अगरबत्ती लेने गयी थी. मां लालपरी देवी ने जब उसकी खोजबीन की तो वह नहीं मिली. इसकी सूचना बिदुपुर थाने में दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद अचानक उसका शव धान के खेत में मिला. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को उठाने नहीं दिया व दुष्कर्मियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े थे. बाद में किसी प्रकार शव को पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. ज्ञात हो कि इसी गांव में कुछ दिन पहले दो नाबालिक युवतियों से सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद हल्ला होने पर अपराधी भाग निकले थे. इसी गांव में एक दलित वार्ड सदस्या से भी अपराधियों ने दुष्कर्म किया था. जिससे परेशान होकर उसका पूरा परिवार दिल्ली पलायन कर गया था. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में बार-बार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं लेकिन पुलिस सब कुछ जानते हुए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जबकि ग्रामीणों ने अनेक बार अपराधियों के गांव में ही छुपे होने की बात पुलिस को बतायी. ग्रामीणों के अनुसार खरना की शाम अपराधी गांव के पास जुटे थे और शराब पी रहे थे, इसकी सूचना भी पुलिस को दी गयी थी. इस दौरान ग्रामीणों के विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग भी की थी. जवाब में ग्रामीणों ने भी एक जुट होकर खदेड़ने का काम किया, जिसके बाद वे चौर में जाकर छिप गये थे. इस संबंध में बच्ची की मां के बयान पर खपुरा के ही अनिल राय समेत तीन लोगों के विरुद्ध अपहरण, दुष्कर्म व हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं लोगों की शिकायत पर पुलिस ने दुकानदार सीता देवी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि सीता देवी अपनी दुकानदारी के साथ -साथ अवैध देशी व विदेशी शराब भी बेचने का काम करती है. उसका संबंध इन आपराधिक गिरोहों से भी रहा है.