थानाध्यक्ष को लोगों ने दी श्रद्धांजलि

पटेढ़ी बेलसर : बेलसर ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार की मौत पर क्षेत्र के कई जगहों पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. क्षेत्र के नगवां गांव स्थित ग्राम कचहरी में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया. उनके तैलचित्र पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 6:00 AM

पटेढ़ी बेलसर : बेलसर ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार की मौत पर क्षेत्र के कई जगहों पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. क्षेत्र के नगवां गांव स्थित ग्राम कचहरी में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया.

उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. श्री पटेल ने कहा कि वे काफी निर्भीक पदाधिकारी थे. वहीं प्रखंड मुख्यालय परिसर पटेढ़ी बेलसर में भी शोकसभा का आयोजन किया गया. बीडीओ सुश्री प्रियंका की अध्यक्षता में सभी कर्मी, प्रखंड के सभी शिक्षक तथा बेलसर ओपी के चौकीदार एवं आम लोगों दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

श्रद्धांजलि सभा में पूर्व प्रमुख अरुण राय, राम अयोध्या राय, सत्य नारायण पटेल, इंद्रजीत सिंह, तुलसी प्रसाद, महमूद आलम, अख्तर हुसैन, अवनीश पटेल, वीरेंद्र कुमार, शिक्षक रूदल प्रसाद सिंह, नरेश यादव, जैलेंद्र कुमार, रंजनीश कुमार, राजेश कुमार, जेपीएस दिनेश सहित अन्य लोग शामिल थे.

सामान्य हुआ जन-जीवन : लालगंज. लालगंज में मंगलवार की दोपहर एक्सीडेंट की घटना से फैला विवाद, बुधवार को बड़े हादसे में तब्दील होने के बाद गुरुवार को स्थिति सामान्य हुई. इस दौरान लालगंज बाजार में छिटपुट दकानें ही खुली.लालगंज बाजार के थाना रोड, मसजिद चौक घटना स्थल, अताउल्लाहपुर, तीनपुलवा चौक एवं बाजार के मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात थे. इस दौरान एसपी वैशाली, सदर एसडीपीओ हाजीपुर एवं अन्य पदाधिकारी लालगंज थाने पर जमे रहे.
सुबह में जिलाधिकारी रचना पाटील एवं आइजी पारसनाथ ने क्षेत्र का मुआयना किया. गुरुवार को लालगंज बाजार बंद का आह्वान धर्म जागरण मंच के प्रदेश संयोजक विनोद कुमार यादव एवं धर्म संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पंडित रमा शंकर शास्त्री ने किया था. बंद का असर छिटपुट देखा गया.

Next Article

Exit mobile version