अपहरण की घटना निकली झूठी

महुआ/चेहराकलां. अनुमंडल क्षेत्र के कटहरा सहायक थाने के दुल्लहपुर गांव निवासी उपेंद्र राय के 10 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार के अपहरण की घटना झूठी निकली. इसका खुलासा तब हुआ जब कटहरा पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कथित तौर पर अपहृत किशोर को उसी के मां-बाप के साथ सोयी हुई अवस्था में बरामद कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2013 7:24 PM
महुआ/चेहराकलां. अनुमंडल क्षेत्र के कटहरा सहायक थाने के दुल्लहपुर गांव निवासी उपेंद्र राय के 10 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार के अपहरण की घटना झूठी निकली. इसका खुलासा तब हुआ जब कटहरा पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कथित तौर पर अपहृत किशोर को उसी के मां-बाप के साथ सोयी हुई अवस्था में बरामद कर लिया.मालूम हो कि कटहरा सहायक थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर निवासी उपेंद्र राय ने अपने पुत्र कौशल कुमार के अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया था. ज्ञात हो कि बालक के अपहरण से संबंधित प्राथमिकी 20 मई, 2013 को कटहरा थाने में दर्ज करायी गयी थी, जिसमें जट्टू राय, सुरेश राय व फूलदेव राय को आरोपित किया गया था. मामले के विरोध में परिजनों ने कटहरा थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर चौक पर महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग को कई बार टायर जला कर जाम भी किया था, जिसमें ओपी अध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को काफी फजीहत भी ङोलनी पड़ी थी. मामले का एक आरोपित जट्टू राय अभी भी जेल में हैं. जानकारी के अनुसार शनिवार को मंसूरपुर हलैया निवासी सह मुखियापति शंभु शरण राय ने गुप्त रूप से पता लगाया कि अपहृत किशोर बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला मुहल्ला में अपने माता-पिता के साथ है. इसकी सूचना उन्होंने कटहरा ओपी अध्यक्ष को दी. उसके बाद शंभु शरण राय, शत्रुघ्न राय, उमेश राय समेत आठ-10 स्थानीय लोग पुलिस बल के साथ ओपी अध्यक्ष ध्रुवनारायण के साथ गये और वहां पर छापेमारी की गयी. जहां भोला पासवान के मकान से बालक को मा-पिता के साथ बरामद कर लिया गया. डीएसपी प्रीतीश कुमार ने कहा कि माता-पिता के साथ बच्चे की बरामदगी से पता चलता है कि बच्चे का अपहरण नहीं हुआ था. उसके अपहरण की साजिश रची गयी थी. डीएसपी ने कहा कि अपहरण के बाद बच्चे का नामांकन बेगूसराय के गांधी आश्रम आवासीय विद्यालय रतनपुर में करा दिया गया. जहां पर वह पढ़ रहा था. डीएसपी ने कहा कि झूठा मामला दर्ज कराने वालों पर कार्रवाई होगी. डीएसपी के साथ महुआ थानाध्यक्ष अंजनी कुमार झा, कटहरा ओपी प्रभारी ध्रुव नारायण, अपर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, योगेश राय के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version