आक्रोशित लोगों ने थाने पर किया पथराव
बिदुपुर (वैशाली). किशोरी से दुष्कर्म के बाद हत्या से आक्रोशित के बाद लोगों ने थाने पर बमबाजी की. ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि उन लोगों ने थाने पर जम कर पथराव किया. अपने बचाव में पुलिसकर्मियों ने हवाई फायरिंग और आंसू गैस के गोले छोड़े. इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. वहीं पुलिस […]
बिदुपुर (वैशाली). किशोरी से दुष्कर्म के बाद हत्या से आक्रोशित के बाद लोगों ने थाने पर बमबाजी की. ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि उन लोगों ने थाने पर जम कर पथराव किया. अपने बचाव में पुलिसकर्मियों ने हवाई फायरिंग और आंसू गैस के गोले छोड़े. इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. वहीं पुलिस की पिटाई में कई ग्रामीण भी घायल हो गये. बताया जाता है कि सात नवंबर की देर शाम हरपुर गोपाल गांव की 12 वर्षीया किशोरी का छठ पूजा के खरना के दिन कुछ अपराधियों ने अपहरण कर लिया, जिसका शव नौ नवंबर की देर शाम खपुरा खजवत्ती गांव के धान के खेत में नगA अवस्था में मिला. इसके बाद से ग्रामीण आक्रोशित थे. घटना में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की लोग मांग कर रहे थे, लेकिन उस समय पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. बाद में जब शव गांव पहुंचा, तो ग्रामीण उग्र हो गये और थाने पर आकर घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पंकज रावत, सदर एसडीओ डॉ चंद्रशेखर सिंह, बीडीओ गंगा सागर सिंह, सीओ दीपक कुमार, नगर थाना, सदर थाना, महनार, बरांटी ओपी, देसरी, चांदपुरा समेत कई थानों की पुलिस ने पहुंच कर हालात पर काबू पाया. इस मामले में पुलिस ने आठ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कि या है.