पेंशन के लिए चक्कर लगा रहे हैं स्वतंत्रता सेनानी

हाजीपुर : देश की आजादी के लिए अपना जोश और जवानी लुटाने वाले जिले के एक वृद्ध स्वतंत्रता सेनानी को वृद्धावस्था पेंशन के लिए भटकना पड़ रहा है. महुआ थाने के महादेव मठ गांव के निवासी 95 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी राधा रमण टंडन आज तंगहाली में अपना जीवन बसर कर रहे हैं. स्वतंत्रता सेनानियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 5:43 AM

हाजीपुर : देश की आजादी के लिए अपना जोश और जवानी लुटाने वाले जिले के एक वृद्ध स्वतंत्रता सेनानी को वृद्धावस्था पेंशन के लिए भटकना पड़ रहा है. महुआ थाने के महादेव मठ गांव के निवासी 95 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी राधा रमण टंडन आज तंगहाली में अपना जीवन बसर कर रहे हैं.

स्वतंत्रता सेनानियों को मिलने वाले पेंशन का लाभ नहीं लेने वाले श्री टंडन को जब बुढ़ापे में सहायता की जरूरत पड़ी तो उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन के लिए फरियाद की. महीनों बीत गये, लेकिन इस वृद्ध को अभी तक यह पेंशन भी नसीब नहीं हुआ. शनिवार को प्रभात खबर कार्यालय में आकर अपना दुखड़ा सुनाते हुए श्री टंडन ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए वे कार्यालय का चक्कर लगाकर थक गये हैं. उनकी कोई सुनने वाला नहीं है.

डीएम से गुहार का भी नहीं निकला नतीजा : 95 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी ने तीन महीने पहले डीएम के जनता दरबार में वृद्धावस्था पेंशन दिलाने की गुहार लगायी थी. 13 अगस्त को जनता दरबार में उन्होंने पेंशन के लिए सामाजिक सुरक्षा विभाग के कर्मियों द्वारा पैसे मांगने की शिकायत की थी. वृद्ध की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम रचना पाटील ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कर्मियों को तलब करते हुए फटकार भी लगायी थी.
डीएम ने सदर प्रखंड के बीडीओ को शीघ्र पेंशन दिलाने का आदेश भी दिया था. हाजीपुर नगर क्षेत्र में रह रहे श्री टंडन अभी तक पेंशन नहीं मिलने से निराश हैं. दुखी मन से कहते है, जब भी इस बावत संबंधित कार्यालय में जाते हें तो वहां के बाबू कुछ न कुछ बहाने बना कर टरका देते हैं.

Next Article

Exit mobile version