एंबुलेंस चालकों की हड़ताल से मरीज परेशान
हाजीपुर : सदर अस्पताल में एंबुलेंस चालकों की हड़ताल के कारण यहां से रेफर होने वाले इमरजेंसी मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस मामले में स्वास्थ्य प्रशासन चुप है. कार्यरत 1099 एंबुलेंस के चालक गत छह नवंबर से अपने वेतन भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. एंबुलेंस […]
हाजीपुर : सदर अस्पताल में एंबुलेंस चालकों की हड़ताल के कारण यहां से रेफर होने वाले इमरजेंसी मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस मामले में स्वास्थ्य प्रशासन चुप है. कार्यरत 1099 एंबुलेंस के चालक गत छह नवंबर से अपने वेतन भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
एंबुलेंस संचालक संस्था ने अब तक इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं की. 1099 की हड़ताल के कारण सदर अस्पताल परिसर में लगे निजी एंबुलेंस के चालक मरीजों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं. वहीं कई बार तो निजी एंबुलेंस के चालक मरीजों को पीएमसीएच पहुंचाने के बदले रास्ते में किसी निजी नर्सिंग होम में उतार कर फरार हो जाते हैं.
और मरीजों को शोषण का शिकार होना पड़ता है.