स्वयं सहायता समूह को बैंकों से जोड़ करें विकसित

हाजीपुर : केनरा बैंक व सिंडिकेट बैंक प्रायोजित रूडसेट संस्थान में मंगलवार को नाबार्ड द्वारा ज्वाइंट लायबलिटी ग्रुप पर वैशाली जिले के बैंक अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अलका पाढ़ी, सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड वैशाली ने कहा कि ज्वाइंट लायबलिटी ग्रुप का निर्माण व इसके सही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 6:08 AM

हाजीपुर : केनरा बैंक व सिंडिकेट बैंक प्रायोजित रूडसेट संस्थान में मंगलवार को नाबार्ड द्वारा ज्वाइंट लायबलिटी ग्रुप पर वैशाली जिले के बैंक अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अलका पाढ़ी, सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड वैशाली ने कहा कि ज्वाइंट लायबलिटी ग्रुप का निर्माण व इसके सही तरीके से क्रियान्वयन हेतु नाबार्ड हमेशा तत्पर रहता है व इसमें अग्रणी भूमिका निभाता है.

ज्यादा-से-ज्यादा समूहों के निर्माण हेतु नाबार्ड लिंकेज की दिशा में इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन करती रहती है ताकि वित्तीय समावेशन के वितरण में तेजी लायी जा सके.

उन्होंने सभी प्रतिभागियों से ज्वाइंट लायबलिटी ग्रुप व स्वयं सहायता समूहों को बैंकों से जोड़ कर उन्हें विकसित करने में हर संभव मदद देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देश के विकास में ज्वाइंट लायबलिटी ग्रुप का निर्माण करना एक सहायक कदम होगा. इससे किसानों को अपनी उत्पादित वस्तुओं के लिए मार्केटिंग करने में भी लाभकारी साबित होगा.
उन्होंने कहा कि अपनी उपयोगिता सिद्ध करने का यह सुनहरा मौका है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्वाइंट लायबलिटी ग्रुप व समूहों को बैंकों से जोड़ कर उन्हें जीवंतता प्रदान करें. रवींद्र प्रसाद, मुख्य प्रबंधक, केनरा बैंक, हाजीपुर ने ज्वाइंट लायबलिटी ग्रुप के उद्देश्यों तथा इसके निर्माण से संबंधित हर एक बिंदु पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को इसके फायदे से भी अवगत कराया.
उन्होंने कहा कि जिले के सभी बैंक अधिकारी स्वयं सहायता समूहों व ज्वाइंट लायबलिटी ग्रुप से परिचित हैं, लेकिन इन दिशा में मनोयोग से काम करने की आवश्यकता है. इसके लिए अभी भी योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाये तो हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है. मौके पर उपस्थित एसके मिश्रा, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, वैशाली ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन ज्वाइंट लायबलिटी ग्रुप को लेकर काफी सराहनीय है.
उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए इस प्रकार की कार्यक्रमों को और तीव्र गति से करने की जरूरत है. उन्होंने नाबाड़ व रूडसेट को इस प्रकार के कार्यशाला के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. संस्थान के संकाय सदस्य अजीत कुमार ने सभी अधिकारियों का स्वागत करते हुए संस्थान के गतिविधियों व प्रशिक्षण कार्यक्रमों से अवगत कराया.
कार्यक्रम के अंत में समीक्षा के दौरान बैंक अधिकारियों ने इस कार्यक्रम को ज्वाइंट लायबलिटी ग्रुप के बारे में समझने एवं उन्हें बैंकों से जोड़ने के लिए इस कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताया.

Next Article

Exit mobile version