हार्डकोर नक्सली दिलीप सहनी गिरफ्तार

हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के थाथन बुजुर्ग से हार्डकोर नक्सली दिलीप सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के बाद इस बात का खुलासा हुआ. जिला पुलिस एवं एसएसबी जवानों के संयुक्त ऑपरेशन के बाद दिलीप सहनी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली. पुलिस को गुप्त सूचना मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 8:40 PM

हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के थाथन बुजुर्ग से हार्डकोर नक्सली दिलीप सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के बाद इस बात का खुलासा हुआ. जिला पुलिस एवं एसएसबी जवानों के संयुक्त ऑपरेशन के बाद दिलीप सहनी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दिलीप सहनी अपने गांव में है. इस सूचना के बाद जिला पुलिस के चुनिंदा पुलिसकर्मियों एवं एसएसबी के दर्जनों जवानों की एक टीम बना कर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. टीम ने पहले पूरे गांव को घेर लिया एवं एक-एक घर में छापेमारी करनी शुरू कर दी. पुलिस एवं एसएसबी की अचानक दबिश से गांव में मौजूद दिलीप सहनी गांव से भागने लगा. उसे भागते देख पुलिसकर्मियों ने घेर कर गिरफ्तार कर लिया. हालांकि वैशाली एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने दिलीप सहनी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन पुलिस सूत्रों की माने तो दिलीप सहनी को गिरफ्तार कर सदर थाने लाया गया. जहां उससे पुलिस के कई पदाधिकारियों ने घंटों पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक थाथन बुजुर्ग गांव से ऑपरेशन के दौरान मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है. दिलीप सहनी नक्सली नेता मुसाफिर सहनी का भतीजा बताया गया है. हाल ही में एकारा गांव के किसान हरेश सिंह हत्याकांड में भी पुलिस के लिए यह वांछित था. हाल ही में जिला पुलिस कप्तान ने अपराध के रास्ते अकूत संपत्ति अजिर्त करनेवाले अपराधियों एवं नक्सलियों की सूची में दिलीप सहनी का भी नाम जारी किया था.

Next Article

Exit mobile version