सोनम व टीना बनी महिला कुश्ती की विजेता

हाजीपुर. स्थानीय सुभाष चौक स्थित संस्कृत महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित महिला पहलवानों की कुश्ती देख दर्शक रोमांचित हो उठे. पहलवानों ने कुश्ती के दौरान एक से बढ़ कर एक दावं-पेच आजमा कर अपनी कलाबाजियां दिखलायीं. एकदिवसीय आयोजन में गया की महिला पहलवान सोनम ने लखनऊ की पूनम को तथा बक्सर की टीना ने लखनऊ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 8:42 PM

हाजीपुर. स्थानीय सुभाष चौक स्थित संस्कृत महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित महिला पहलवानों की कुश्ती देख दर्शक रोमांचित हो उठे. पहलवानों ने कुश्ती के दौरान एक से बढ़ कर एक दावं-पेच आजमा कर अपनी कलाबाजियां दिखलायीं. एकदिवसीय आयोजन में गया की महिला पहलवान सोनम ने लखनऊ की पूनम को तथा बक्सर की टीना ने लखनऊ की ही आशा को पछाड़ कर खिताब जीत लिया. इसके पहले लोजपा संसदीप बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पहलवानों से परिचय प्राप्त कर दंगल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर संयोजक सड्डू भगत, लोजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, रवींद्र सिंह, महेश भगत, दर्शन भगत, सुनील पासवान, राजकिशोर पासवान, अरविंद पासवान, अशोक भगत आदि उपस्थित थे. प्रतियोगिता के दौरान इलाहाबाद के रमेश पहलवान ने बक्सर के त्रिवेश पहलवान को ढाक दावं मार कर पराजित किया, हनुमान गढ़ी अयोध्या के पहलवान बबलू ने इलाहाबाद के लक्ष्मण को बांगरी दावं से, अयोध्या के छोटेलाल पहलवान ने ग्वालियर के आकाश पहलवान को धोबिया पाट से, बक्सर के मंगल पहलवान ने इलाहाबाद के पीरा पहलवान को खपुचर दावं से, इलाहाबाद के राजेश्वर पहलवान ने बक्सर के दीना पहलवान को धोबिया पाट से , इलाहाबाद के सुभाष पहलवान ने बक्सर के दीना पहलवान को कारण जंग दावं से, इलाहाबाद के लक्ष्मण पहलवान ने बीएलडब्ल्यू बनारस के पहलवान हरिओम को टांगा दावं से पराजित किया. बक्सर के लक्ष्मण ने मेरह के मोनू, राजस्थान के हरिंद्र को बनारस के विकास ने, मेरठ के प्रमोद को बिहार के मंगल ने ,मुंगेर के छोटू को गोपालगंज के सद्दाम ने पराजित किया. वहीं महिलाओं के दंगल में लखनऊ की पूनम को गया की सोनम ने तथा लखनऊ की आशा को बक्सर की टीना ने पराजित किया.

Next Article

Exit mobile version