22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगरेप व हत्या के खिलाफ दिया धरना

महुआ/लालगंज नगर. जिले के बिदुपुर में डेढ़ माह पूर्व हुए दो छात्रओं के साथ दुष्कर्म एवं छठ पूजा के खरना के दिन 11 वर्षीया छात्र की दुष्कर्म के बाद की गयी हत्या के आरोपितों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किये जाने पर एसयूसीआइ के बैनर तले गांधी स्मारक चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया. […]

महुआ/लालगंज नगर. जिले के बिदुपुर में डेढ़ माह पूर्व हुए दो छात्रओं के साथ दुष्कर्म एवं छठ पूजा के खरना के दिन 11 वर्षीया छात्र की दुष्कर्म के बाद की गयी हत्या के आरोपितों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किये जाने पर एसयूसीआइ के बैनर तले गांधी स्मारक चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया. अध्यक्षता विश्वनाथ साहू एवं संचालन सरयुग शर्मा ने किया. धरना को संबोधित करते हुए जिला सचिव ललित घोष ने कहा कि जिले में बढ़ रहे गैंगरेप ,हत्या, सड़क दुर्घटना एवं अपराध से आम नागरिक ऊब चुके है. इस पर सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. सभा को दिनेश राय, सीमा देवी, गीता देवी, रनिया देवी,अनिल राय, शोभित शर्मा, राजेंद्र राय, पारसनाथ, मनोज कुमार, मिथिलेश कुमार,पप्पू कुमार, दिनेश मिश्र के साथ अन्य लोगों ने संबोधित किया. लालगंज नगर संवाददाता के अनुसार पिछले दिनों बिदुपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़कियों के साथ गैंगरेप एवं हत्या के मामले को लेकर प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर राजनैतिक पार्टियों एवं संगठनों की बैठक की गयी, जिसमें बिदुपुर एवं जिला प्रशासन पर रोष प्रकट किया गया. इस संबंध में एक बैठक पंचदमिश ग्राम निवासी लोजपा युवा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पासवान के आवास पर हुई. बैठक मुकेश पासवान की अध्यक्षता में हुई. जिसमें घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दुष्कर्मियों को अबतक नहीं पकड़े जाने पर रोष प्रकट किया गया तथा निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह के अंदर अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो पार्टी की ओर से धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में छात्र लोजपा अध्यक्ष रंधीर कुमार यादव, दलित सेना अध्यक्ष रंजीत पासवान, मो. सेराजुद्दीन, सुनील कुशवाहा, अमोद महतो, शिव बालक पासवान समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. वहीं गंडक प्रोजेक्ट मैदान परिसर में नौजवान भारत सभा के सदस्यों की हुई बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष राकेश पासवान ने घटना के विरोध में एसपी वैशाली को हटाने की मांग की. बैठक में संगठन के प्रखंड संयोजक अविनाश कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अजरुन साह, भोला सहनी, सुधीर पासवान, पंकज महतो, कुणाल पटेल, धनेश्वर पासवान आदि उपस्थित थे. अखिल भारतीय किसान सभा सह भाकपा माले नेता नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने में जिला प्रशासन नाकाम रहा है. इन परिस्थितियों में वैशाली एसपी का अन्यत्र स्थानांतरण कर उस स्थान पर किसी ईमानदार व सक्षम पदाधिकारी को लाया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें