बीएसएनएल करेगा ऑन द स्पॉट समस्याओं का निदान
हाजीपुर : भारत संचार निगम लिमिटेड ने टेलीफोन उपभोक्ताओं के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निवारण करने का निर्णय लिया है. दूरसंचार जिला प्रबंधक आलोक कुमार ने बताया कि बीएसएनएल उपभोक्ताओं की समस्याओं के ऑन द स्पॉट समाधान के लिए समग्र समाधान शिविर आयोजित किये जायेंगे. जिले भर में ये शिविर लगाये जायेंगे. इसकी शुरुआत […]
हाजीपुर : भारत संचार निगम लिमिटेड ने टेलीफोन उपभोक्ताओं के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निवारण करने का निर्णय लिया है. दूरसंचार जिला प्रबंधक आलोक कुमार ने बताया कि बीएसएनएल उपभोक्ताओं की समस्याओं के ऑन द स्पॉट समाधान के लिए समग्र समाधान शिविर आयोजित किये जायेंगे.
जिले भर में ये शिविर लगाये जायेंगे. इसकी शुरुआत 27 नवंबर से होगी. 27 को महुआ टेलीफोन केंद्र और 28 नवंबर को जंदाहा टेलीफोन केंद्र में शिविर का आयोजन होगा. हाजीपुर स्थित कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता करते हुए टीडीएम ने बताया कि समग्र समाधान शिविर में उपभोक्ताओं के बिलों में संशोधन और विशेष छूट के साथ बिल जमा करने की सुविधा दी जायेगी.
बिलों में अधिक तक 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. लैंड लाइन, ब्रॉड बैंड, डब्ल्यूएलएल फोन, वाइमैक्स और मोबाइल धारकों के बिलों में संशोधन तत्काल कर दिया जायेगा. नया टेलिफोन कनेक्शन या ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपभोक्ता लेना चाहें तो शिविर स्थल पर ही इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. 48 से 72 घंटे के भीतर उन्हें यह सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी.शिविर का उद्देश्य उपभोक्ताओं को हाथों-हाथ सुविधा उपलब्ध कराना है. जिले के सभी प्रमुख टेलीफोन केंद्रों में शिविर लगाये जायेंगे.