बिदुपुर : बिदुपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव से एक छह वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया गया. घटना बुधवार की देर शाम की है. घटना तब घटी जब उक्त अपहृत बच्चा आकाश कुमार ट्यूशन पढ़ने के बाद अपने दरवाजे पर खेल रहा था. परिजनों के मुताबिक आकाश की मां सविता देवी घर के अंदर से आवाज लगायी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजे पर आयी, तो देखा कि बच्चा गायब है.
लगभग दो-तीन घंटे काफी खोजबीन करने के बाद भी बच्चे का कोई अता-पता नहीं लगा. इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दी गयी. सूचना पर पहुंची बिदुपुर पुलिस ने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. परिजनों के मुताबिक पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है.
क्या है घटनाक्रम : छह वर्षीय आकाश कुमार इकलौता वारिस था और वह पड़ोस के ही एक निजी विद्यालय में पढ़ता था. प्रत्येक दिन शिक्षक दरवाजे पर ही उसे पढ़ाते थे. बुधवार को भी शिक्षक पढ़ा कर गये और उसके एक घंटे बाद लड़का दरवाजे से गायब हो गया.
क्या करते हैं परिजन : अपहृत बालक आकाश कुमार के दादा गोपाल प्रसाद सिंह गया जिले के मुफस्सिल थाने में एएसआइ पद पर कार्यरत हैं. आकाश के पिता मनीष कुमार भी लगभग छह वर्ष पूर्व इसी प्रकार दरवाजे से गायब हो गये थे. उनकी भी परिजनों द्वारा काफी खोज की गयी, लेकिन कोई अता-पता आज तक नहीं चल सका.
क्यों हुआ अपहरण : घटना को लेकर लोग कयास लगा रहे हैं कि इकलौता आकाश को आठ बीघा जमीन है. आस पड़ोस या फिर पट्टी-पट्टीदार द्वारा संपत्ति हड़पने की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया गया होगा. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और थाना गेट के समीप घंटों सड़क को जाम कर दिया. वहीं प्रशासन विरोधी नारे भी लगाये. बाद में अपहृत आकाश के दादा गोपाल प्रसाद सिंह द्वारा काफी समझाने के उपरांत ग्रामीणों ने सड़क जाम को स्वत: हटाया.
घटना को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई : घटना की सूचना एवं सड़क जाम को लेकर जिले से पहुंचे एएसपी रशीद जमा एवं पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने घटना स्थल का जायजा लिया. हिरासत में लिये गये दोनों लोगों से गुप्त रूप से घंटों पूछ-ताछ की एवं फौरन स्वान दस्ते को बुलाया. कुत्ता के आने से आस-पास के लोगों के बीच दहशत कायम थी, लेकिन खोजी कुत्ता घंटों पूरे गांव का भ्रमण कर एक जगह बैठ गया. कुत्ते के आने के बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया.
वहीं पूर्व विधायक सतीश कुमार ने घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि दुखद घटना है. उन्होंने जिला प्रशासन से बच्चे की बरामदगी की मांग की है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी : थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी कहते हैं कि घटना के उपरांत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही बच्चे का पता लग जाने की उम्मीद है.