हाजीपुर : नगर थाना के गांधी चौक के समीप बोलेरो एवं इनोवा कार की टक्कर मे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर से शादी से लौट रहे बोलेरो गाड़ी सवार तीन लोग सोनपुर मेला जाने के लिये गांधी चौक के समीप रोक कर रास्ते की जानकारी ले रहे थे.
वहीं दूसरी तरफ से आ रही इनोवा कार चालक ने अपना संतुलन खो देने से बोलोरो गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे बोलेरो पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गयेे.
घटना की सूचना लोगों ने नगर थाना को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को सदर अस्पताल लाया. घायल अजीत कुमार, दिलीप कुमार एवं धनंजय कुमार रोहतास का रहने वाला बताया गया है. वहीं इनोवा गाड़ी के चालक राजीव कुमार को गाड़ी के साथ पकड़ लिया गया है.