लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून का स्वागत

हाजीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लोक शिकायत निवारण कानून लागू करने का समाज के विभिन्न तबकों ने स्वागत किया है. जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अधिवक्ता मुकेश रंजन ने कहा कि अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लोग लंबे समय तक दर-दर भटकते हैं और प्रशासनिक पदाधिकारी टालते रहते हैं. लाचार लोग कुछ नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 5:38 AM

हाजीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लोक शिकायत निवारण कानून लागू करने का समाज के विभिन्न तबकों ने स्वागत किया है. जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अधिवक्ता मुकेश रंजन ने कहा कि अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लोग लंबे समय तक दर-दर भटकते हैं और प्रशासनिक पदाधिकारी टालते रहते हैं.

लाचार लोग कुछ नहीं कर पाते हैं. अब नागरिकों को राहत मिलेगी. स्वागत करनेवालों में जिला सचिव अधिवक्ता ममिता राय, सुनील कुमार सुमन, नसीम अंसारी आदि शामिल हैं. प्रगतिशील अधिवक्ता मंच के प्रदेश अध्यक्ष बद्रीनाथ की अध्यक्षता में संपन्न एक बैठक में मंच ने कहा कि सरकार का यह क्रांतिकारी निर्णय है और इसके लागू होने से जन शिकायतों के निवारण में तेजी आयेगी.

लोगों से अपील करने का अधिकार होगा, तब प्रशासनिक पदाधिकारी भी कानून के भय से टालमटोल नहीं कर पायेंगे. बैठक में महासचिव शशि मोहन प्रसाद सिंह, सचिव कुमार विकास, ममिता राय, प्रवक्ता देवेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष डाॅ अनिल कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version