गैंगरेप के विरोध में भाजपा करेगी आंदोलन

बिदुपुर. थाना क्षेत्र के खजबत्ती गांव में दो नाबालिग छात्रओं के साथ गैंग रेप एवं खपुरा में एक ग्यारह वर्षीय बच्ची की रेप के बाद हत्या के मामले में त्वरित न्याय की मांग को लेकर भाजपा ने 19 नवंबर को समाहरणालय परिसर पर धरना एवं प्रदर्शन के माध्यम से व्यापक आंदोलन छेड़ने का एलान किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2013 10:05 PM

बिदुपुर. थाना क्षेत्र के खजबत्ती गांव में दो नाबालिग छात्रओं के साथ गैंग रेप एवं खपुरा में एक ग्यारह वर्षीय बच्ची की रेप के बाद हत्या के मामले में त्वरित न्याय की मांग को लेकर भाजपा ने 19 नवंबर को समाहरणालय परिसर पर धरना एवं प्रदर्शन के माध्यम से व्यापक आंदोलन छेड़ने का एलान किया है. बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्य मंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज खजबत्ती एवं हरपुर गोपाल गांव में जाकर दोनों घटनाओं के पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद आंदोलन का एलान किया. उन्होंने कहा कि अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है. जिसके कारण अपराधियों को पकड़ने में पुलिस कामयाब नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि 19 नवंबर को धरना प्रदर्शन में वह खुद हिस्सा लेंगे. बीजेपी अपराधियों की गिरफ्तारी एवं पीड़ितों को न्याय दिलाने तक आंदोलन करते रहेंगे. मोदी पहले खजबत्ती गांव गये एवं गैंग रेप की शिकार छात्रओं के परिजनों से मुलाकात की एवं उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. श्री मोदी ने इस दौरान ग्रामीणों से बात चीत की एवं अपराधियों के खिलाफ एक जुट होने की अपील की. गैंगरेप की शिकार दोनों छात्रओं के परिजनों से मिलने के बाद मोदी हरपुर गोपाल गये एवं दुष्कर्मियों के हाथों मारी गयी पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. पीड़िता की मां से उन्होंने पूरे घटना क्रम की जानकारी ली. पीड़िता के साथ दरिंदगी की घटना को सुन कर वह काफी गंभीर हो गये. इस दौरान गांव की महिलाओं ने भी श्री मोदी से बात की एवं पूरे गांव पर अपराधियों के कहर की कहानी बयां की. ग्रामीणों ने बताया कि वह लोग अपने बीबी बच्चों के साथ महफूज नहीं हैं. उन्हें न्याय के साथ सुरक्षा भी चाहिए. ग्रामीणों की बात सुनने के बाद मोदी ने उनकी लड़ाई लड़ने का वचन दिया. सुशील मोदी के साथ पातेपुर विधायक महेंद्र बैठा, भाजपा नेता दशई चौधरी, जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, भारतीय किसान मोरचा के गंगा सिंह, भाजपा जिला मंत्री के एन सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉ रंजीत कुमार, अरुण कुमार सिंह, राधेकांत सिंह, अधिवक्ता संजय सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version