एसडीओ की छापेमारी में गायब मिला खाद्यान्न

बिदुपुर. अनुमंडल पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं बीडीओ गंगा सागर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से प्रखंड के रजासन गांव में एक पैक्स दुकानदार समेत पांच जनवितरण दुकानदार के दुकान की छापेमारी की गयी. एसडीओ डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने छापेमारी के दौरान बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी है. उन्होंने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2013 10:06 PM

बिदुपुर. अनुमंडल पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं बीडीओ गंगा सागर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से प्रखंड के रजासन गांव में एक पैक्स दुकानदार समेत पांच जनवितरण दुकानदार के दुकान की छापेमारी की गयी. एसडीओ डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने छापेमारी के दौरान बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी है. उन्होंने बताया कि 13 नवंबर को बाजार समिति स्थित राज्य खाद्य निगम गोदाम से इन डीलरों द्वारा 453 क्विंटल खाद्यान्न का उठाव किया गया लेकिन छापेमारी के दौरान किसी डीलरों के स्टॉक में खाद्यान्न नहीं पाया गया. बीडीओ गंगा सागर सिंह बताया कि जनवितरण दुकानदार बलवीर कुमार ने गेहूं 924 क्विंटल चावल 31 क्विंटल, अचल कुमार 938 एवं 3380, उमाशंकर सिंह 1092 एवं 34, उपेंद्र नाथ सिंह 259 एवं 24 ,राजवल्लभ भगत 54 एवं 30 तथा पैक्स दुकानदार शंकर सिंह ने 840 क्विंटल गेहूं और 32 क्विंटल चावल का उठाव किया था. लेकिन छापेमारी के दौरान किसी के स्टॉक में खाद्यान्न नहीं पाया गया. उन्होंने बताया कि कालाबाजारी के जुर्म में इन सभी जन वितरण दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने राजवल्लम भगत एवं एक अन्य डीलर के भाई अनिल सिंह को गिरफ्तार किया.

Next Article

Exit mobile version