केंद्र सरकार कर रही राज्य के साथ भेदभाव

हाजीपुर/बिदुपुर : केंद्र सरकार बिहार को टारगेट कर रही है और केंद्र प्रायोजित योजनाओं में भारी कटौती की जा रही है फिर भी महागंठबंधन की सरकार ने जो जनता से वादा किया है, उसे पूरा करेगी. राज्य सरकार अपने स्तर से संसाधन की व्यवस्था कर जल्द ही बिजली, सिंचाई, दवाई, पढ़ाई की व्यवस्था दुरुस्त करेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 5:51 AM

हाजीपुर/बिदुपुर : केंद्र सरकार बिहार को टारगेट कर रही है और केंद्र प्रायोजित योजनाओं में भारी कटौती की जा रही है फिर भी महागंठबंधन की सरकार ने जो जनता से वादा किया है, उसे पूरा करेगी. राज्य सरकार अपने स्तर से संसाधन की व्यवस्था कर जल्द ही बिजली, सिंचाई, दवाई, पढ़ाई की व्यवस्था दुरुस्त करेगी.

यह बात राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने प्रखंड क्षेत्र के खिलवत गांव में आयोजित एक श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान कहीं. राजद के प्रखंड अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव की सौ वर्षीया मां सकली देवी के श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा और दलित और महादलित को एक करने के लिए राज्य सरकार से कहा गया है.

उन्होंने कहा कि राघोपुर के लोगों की एक ही इच्छा थी कि तेजस्वी उपमुख्यमंत्री बने और वह हो गया. उन्होंने कहा कि अब तेजस्वी राघोपुर के विकास के लिए कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद गुस्से में आकर भाजपा सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, इंदिरा आवास आदि के पैसे में कटौती कर रही है. मौके पर पूर्व विधान पार्षद, पूर्व जिला पार्षद सुरेश प्रसाद राय , पूर्व प्रमुख जितेंद्र राय, उदय प्रकाश यादव आदि उपस्थित थे. दूसरी ओर तेरसिया गांव में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए

उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग और आशीर्वाद से ही बिहार की धरती से फिरका परस्त ताकतों को खदेड़ा है और अब दिल्ली से भी खदेड़ेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने संसाधनों के बल पर बिहार को विकास के रास्ते पर ले जायेगी, क्योंकि हार के बाद अब भाजपा बिहार को केंद्र प्रायोजित योजनाओं की राशि देने में आनाकानी कर रही है. इसके पूर्व राजद कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर एक के निकट श्री प्रसाद का स्वागत किया.

स्वागत करने वालों में प्रदेश महासचिव विजय कुमार यादव, डाॅ सुरेंद्र चौधरी, बबली यादव, राज कुमार राय आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version