संपत्ति विवाद में भाई की हत्या

संवाददाता, वैशाली थाना क्षेत्र की राहीमपुर पंचायत के शुभई गांव में भूमि विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच हुई मारपीट में बड़े भाई ने छोटे भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित ब्रजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2013 10:50 PM

संवाददाता, वैशाली

थाना क्षेत्र की राहीमपुर पंचायत के शुभई गांव में भूमि विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच हुई मारपीट में बड़े भाई ने छोटे भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित ब्रजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार मृतक वीरेंद्र साह छह भाई थे,जिनमें तीन-तीन भाइयों का गुट बन गया था. अचानक बंटवारे को लेकर दोनों पक्ष आपस में उलझ गये. इनमें से हरिलाल साह ने हमला कर वीरेंद्र साह को घायल कर दिया. उसकी मौत इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और वैशाली-लालगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लोगों ने पथराव भी किया. सूचना मिलते ही लालगंज अंचल के अवर निरीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ कुमार पटेल, सीओ धीरज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर यातायात को सामान्य कराया.अवर निरीक्षक ने कहा कि मृतक के एक अन्य भाई परमेश्वर साह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है,जिसमें मृतक के भाई विनोद साह, नागेंद्र साह, हरिलाल साह समेत कुल नौ लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. बाद में ग्रामीण थाने पर भी पहुंच गये और वहां पथराव किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ.

Next Article

Exit mobile version