Advertisement
ग्रामीणों ने पुलिस जीप को किया क्षतिग्रस्त
पटेढ़ी बेलसर (वैशाली). डीलर के यहां खाद्यान्न लेने गयी 80 वर्षीया वृद्धा महादलित महिला की डीलर की पिटाई से इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गये. गुस्साये लोगों ने शव को थाने पर ले जाकर वहां जम कर हंगामा किया और तोड़ फोड़ की. लगभग पांच घंटे तक उपद्रव […]
पटेढ़ी बेलसर (वैशाली). डीलर के यहां खाद्यान्न लेने गयी 80 वर्षीया वृद्धा महादलित महिला की डीलर की पिटाई से इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गये. गुस्साये लोगों ने शव को थाने पर ले जाकर वहां जम कर हंगामा किया और तोड़ फोड़ की. लगभग पांच घंटे तक उपद्रव करने के बाद आक्रोशित लोग पुलिस द्वारा पिटाई का भी आरोप लगा रहे थे. वहीं पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों ने पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त कर उसमें आग लगा दी. इसके बाद लोगों ने गोरौल-सरैया मुख्य मार्ग के बेलसर बाजार पर शव को रख कर सड़क जाम कर दी.
क्या था मामला
घटना बेलसर ओपी के मनोरा गांव की है. मृतका उसी गांव की पानवती देवी बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार मनोरा गांव के डीलर संतलाल पंडित के यहां महिला खाद्यान्न लाने गयी थी. डीलर ने लाभार्थियों को चावल का उठाव नहीं होने की बात कही. फिर भी दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोग चावल लेने की जिद करने लगे. डीलर संत लाल पंडित अपनी दुकान को बंद कर बीबीपुर चौक चले गये. लाभुक उसके पीछे-पीछे वहां भी पहुंच गये और हंगामा करने लगे. हंगामा के दौरान वहां पर स्थित एक होटल में तोड़-फोड़ करने लगे, जिसके बाद दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया. सूचना मिलते ही बेलसर ओपी अध्यक्ष शैलेश्वर प्रसाद सैप जवानों के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला. बाद में लाभार्थी डीलर के आवास पर जाकर हंगामा करने लगे. इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो उसने वहां जाकर उन्हें हटाया. वहां घायल 80 वर्षीया वृद्ध महिला को पुलिस ने जीप पर बैठा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पटेढी बेलसर में भरती कराया. इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही आक्र ोशित ग्रामीण थाने पर पहुंच गये और हंगामा करने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement