बच्चे, बूढ़े, जवान सभी उठा रहे मेले का लुत्फ
हरिहरक्षेत्र हाजीपुर : लोक संस्कृति की विरासत को समेटे विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला आधुनिकता की चकाचौंध से लोगों को आकर्षित कर रहा है. मेले में बच्चों के लिए अनेक मनोरंजन के साधन हैं. वहीं बड़े-बुजुर्गो के लिए भी खास आयोजन किये गये हैं. बच्चे, बूढ़े, जवान सभी मेले का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. […]
हरिहरक्षेत्र हाजीपुर : लोक संस्कृति की विरासत को समेटे विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला आधुनिकता की चकाचौंध से लोगों को आकर्षित कर रहा है. मेले में बच्चों के लिए अनेक मनोरंजन के साधन हैं. वहीं बड़े-बुजुर्गो के लिए भी खास आयोजन किये गये हैं. बच्चे, बूढ़े, जवान सभी मेले का खूब लुत्फ उठा रहे हैं.
विदेशी पर्यटक भी इन मनोरंजन के साधनों के बीच पूरा आनंद उठाते दिखते हैं. बच्चों की किलकारी और उछल-कूद विदेशी पर्यटकों को विशेष रूप से आकर्षित करती है और वह भी इस मनोरंजन का आनंद उठाने के लिए मचल उठते हैं. पर्यटन विभाग के अलावा निजी कंपनी वालों ने इसकी खास व्यवस्था कर रखी है.
मेले में आयोजित विभिन्न तरह के खेल-तमाशे और मनोरंजन के साधन से लोग रोमांचित हो रहे हैं. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला घूमने के दौरान लोग मनोरंजन के साथ कई तरह की जानकारी का भी खूब लुत्फ उठा रहे हैं. सभी तरह के खेल-तमाशे के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित है. लोग टिकट बुक करा कर इसका विशेष रूप से आनंद उठा रहे हैं.