संवाददाता, महुआ
रविवार की अहले सुबह दो स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में मां-बेटे समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सिंघाड़ा उत्तरी पंचायत के समिति सदस्या गायत्री देवी अपने पुत्र मृत्युजंय कुमार के साथ हाजीपुर से गंगा स्नान कर बाइक से घर लौट रहे थे. अचानक छतवारा कोल्ड स्टोर के पास एक ट्रैक्टर चालक ने ठोकर मार दी. जिसमें दोनों घायल हो गये. समिति सदस्या के दुर्घटना ग्रस्त होने की खबर फैलते ही उपप्रमुख सत्येंद्र राय, समिति सदस्य राम नंदन सहनी, मीना देवी, कृष्णा पंडित, सुधीर कुमार समेत कई लोग अस्पताल पहुंच कर उनका हाल चाल लिया. चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच भेज दिया है. दूसरी ओर मंगरू चौक के पास सड़क पार करने के क्रम में किसी सवारी गाडी ने एक साइकिल सवार को ठोकर मार दी. घायल साइकिल सवार लक्ष्मीपुर निवासी दीपक कुमार बताये गये हैं.उसे निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.