सदर अस्पताल में नहीं है बीपी मापने की मशीन!

हाजीपुर . अगर आप हाइपर टेंशन यानी ब्लड प्रेशर के मरीज हैं और आपको लगता है कि इसकी जांच जरूरी है तो सदर अस्पताल की ओर रुख करना शायद गलत कदम होगा, फिर भी अगर आप वहां गये तो आपका बीपी बढ़ सकता है, यह जान कर कि इतने बड़े अस्पताल में बीपी मापने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2013 11:00 PM
हाजीपुर . अगर आप हाइपर टेंशन यानी ब्लड प्रेशर के मरीज हैं और आपको लगता है कि इसकी जांच जरूरी है तो सदर अस्पताल की ओर रुख करना शायद गलत कदम होगा, फिर भी अगर आप वहां गये तो आपका बीपी बढ़ सकता है, यह जान कर कि इतने बड़े अस्पताल में बीपी मापने की मशीन नहीं है. ऐसे हीं एक मरीज एकारा गांव के बालेश्वर प्रसाद, जब रविवार को बीपी बढ़ने की शिकायत हुई तो वे सीधे सदर अस्पताल पहुंच गये, लेकिन बीपी के इस मरीज को यह जान कर और धक्का लगा कि इस अस्पताल में बीपी के मापने के लिए मशीन ही नहीं है. इधर घबराहट और बेचैनी के मारे मरीज परेशान थे. मरीज की गंभीर एवं चिंताजनक अवस्था को देख कर ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर हड़बड़ा गये और आनन- फानन में पेशे से होमियोपैथ चिकित्सक डॉ विजय विक्रम से बीपी मशीन जल्दी लेकर आने के लिए कहा. होमियोपैथ चिकित्सा द्वारा बीपी मशीन लाने के बाद उस मरीज के बीपी की माप हुई. पूछने पर उक्त डॉक्टर ने बताया कि बीपी मशीन पिछले कई दिनों से टूटी पड़ी है. नयी मशीन अस्पताल को उपलब्ध नहीं हुई है. इस विषय में जब सिविल सर्जन को फोन किया गया तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया.

Next Article

Exit mobile version