आयोडीन नमक स्वास्थ्य के लिए जरूरी

बिदुपुर : आयोडीन नमक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, क्योंकि शरीर में आयोडीन की कमी के कारण घेंघा रोग सहित कई अन्य बीमारियां होती हैं. शरीर में आयोडीन की कमी को आयोडीन युक्त नमक खाकर पूरा किया जा सकता है, इसलिए सदैव आयोडीन नमक का प्रयोग करें. यह बात बीडीओ दुनिया लाल यादव ने बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 5:11 AM

बिदुपुर : आयोडीन नमक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, क्योंकि शरीर में आयोडीन की कमी के कारण घेंघा रोग सहित कई अन्य बीमारियां होती हैं. शरीर में आयोडीन की कमी को आयोडीन युक्त नमक खाकर पूरा किया जा सकता है, इसलिए सदैव आयोडीन नमक का प्रयोग करें. यह बात बीडीओ दुनिया लाल यादव ने बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा निकाले गये कल्याण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के लिए प्रत्येक जन वितरण दुकानदार के यहां आयोडीन नमक उपलब्ध है, जो बाजार में उपलब्ध नमक से सस्ता है. पूरे राज्य में चलने वाले जागरूकता रथ को सबसे पहले उपमुख्यमंत्री के क्षेत्र में चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 23 नवंबर को निकला यह रथ पूरे प्रदेश में घूम कर प्रचार-प्रसार करेगा. उक्त अवसर पर अशरफी राय, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी त्रिलोकी नाथ राय, बीइओ बिंदा महतो, पंचायत समिति सदस्य सत्य प्रकाश आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version