हाजीपुर : अखिल भारतीय किसान सशक्तीकरण अभियान का समापन छह दिसंबर को वैशाली जिले में होगा. प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तथा उसकी सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा शुरू किये गये अभियान के यात्री राज्य के विभिन्न जिलों का भ्रमण करते हुए छह दिसंबर को हाजीपुर पहुंचेंगे.
कार्यक्रम का समापन लावापुर महनार स्थित सलेमपुर गांव में होगा. इस अवसर पर यहां राजयोग शिक्षण संस्थान का शुभारंभ भी होगा. प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, जिला शाखा की संचालिका ब्रह्मा कुमारी अंजली ने बताया कि स्वच्छ, स्वर्णिम एवं सशक्त भारत के निर्माण के उद्देश्य से इस देशव्यापी अभियान की शुरुआत 13 सितंबर को दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में हुई थी.
गत 20 नवंबर को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में राज्य स्तरीय अभियान का शुभारंभ हुआ था. समापन पूर्व लावापुर मंदिर परिसर में 2 से 5 दिसंबर तक किसानों के लिए अाध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी है. यौगिक खेती से पौष्टिक अन्न उत्पादन, किसानों के बीच फैले अंध विश्वास और कुप्रथाओं को समाप्त करना, किसानों को व्यसन से मुक्त करना, खेती की लागत कम करने के उपाय बताना आदि अभियान के उद्देश्य बताये गये हैं.