22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुनिश्वर बाबू समाजवाद के अग्रणी नेता थे : नीतीश कुमार

महनार. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुनिश्वर बाबू समाजवाद के अग्रणी नेता थे. उन्होंने देश के लिए जो किया उसे आने वाली पीढ़ी याद रखेगी. ये बातें नीतीश कुमार ने मुनिश्वर बाबू के श्रद्धकर्म में भाग लेने के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि मुनिश्वर बाबू अपनी ईमानदारी और देश के प्रति समर्पित सेवा भावना […]

महनार. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुनिश्वर बाबू समाजवाद के अग्रणी नेता थे. उन्होंने देश के लिए जो किया उसे आने वाली पीढ़ी याद रखेगी. ये बातें नीतीश कुमार ने मुनिश्वर बाबू के श्रद्धकर्म में भाग लेने के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि मुनिश्वर बाबू अपनी ईमानदारी और देश के प्रति समर्पित सेवा भावना की बदौलत हम सभी के बीच हमेशा जीवित रहेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ऐसे राजनेता कम ही मिलते हैं. जो सीधे तौर पर जनता से मिलते हों. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हेलिकॉप्टर से जाने का था. लेकिन अचानक बदल गया. जिसकी सूचना मिलते ही पूरा प्रशासन उनकी आगवानी के लिए सड़क मार्ग पर आ गया. कार्यक्रम में पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने मुनिश्वर बाबू के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने परिजनों से मिल कर उनका हालचाल भी लिया. इस दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह, रमई राम समेत अनेक लोग उपस्थित थे. इसके पूर्व में लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान, उनके पुत्र चिराग पासवान, पूर्व विधायक रामा किशोर सिंह ने भी आकर मुनिश्वर बाबू को अपनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर पूर्व सांसद सीताराम सिंह, मुंशी प्रसाद सिंह, पूर्व प्रधान मंत्री के राजनीतिक सलाहकार एच एन शर्मा, पूर्व मंत्री राम नाथ ठाकुर, पूर्व मंत्री दशई चौधरी, ओम प्रकाश कुशवाहा, रामानंद गुप्ता, उमेश कुशवाहा, राघोपुर विधायक सतीश कुमार सिंह समेत बिहार और झारखंड के सौ से अधिक मंत्री, विधायक और राजनेता उपस्थित होकर मुनिश्वर बाबूू को अपनी श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें