15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम्युनिटी पुलिस ने संभाली यातायात की कमान

हाजीपुर : जाम का पर्याय बन चुके महात्मा गांधी सेतु पर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने एवं लोगों में जागरूकता लाने के लिए सोमवार को सोनपुर कम्युनिटी पुलिस ने कमान संभाल ली. पटना में संपन्न वैशाली और पटना के डीएम-एसपी के साथ ही पटना के यातायात एसपी की बैठक में इस पुल पर यातायात को […]

हाजीपुर : जाम का पर्याय बन चुके महात्मा गांधी सेतु पर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने एवं लोगों में जागरूकता लाने के लिए सोमवार को सोनपुर कम्युनिटी पुलिस ने कमान संभाल ली. पटना में संपन्न वैशाली और पटना के डीएम-एसपी के साथ ही पटना के यातायात एसपी की बैठक में इस पुल पर यातायात को सुचारु बनाने के लिए गये निर्णयों के कार्यान्वयन की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक कदम है.

लेन में चलने की नसीहत दे रही : सेतु के जाम का मुख्य कारण वाहनचालकों द्वारा अपनी लेन से दूसरी लेन में चला जाना है. यातायात पुलिस ने पुल की दो लेनों में से एक लेन को मालवाहक वाहन के लिए, तो दूसरी को यात्री वाहन के लिए निर्धारित कर रखा है, लेकिन वाहन चालक इसका पालन नहीं करते हैं,

जिससे लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. सोमवार को पुल पर यातायात की कमान संभालने के साथ ही कम्युनिटी पुलिस लोगों से अपनी लेन में चलने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है और यातायात नियमों के पालन का अनुरोध कर रही है.

एक सप्ताह तक करेंगे जन-जागरूकता: वैशाली पुलिस एवं प्रशासन से प्राप्त निर्देश के आलोक में सोनपुर कम्युनिटी पुलिस के स्वयंसेवक एक सप्ताह तक पुल पर यातायात नियंत्रण की जवाबदेही निभायेंगे. कम्युनिटी पुलिस के जवान सेतु के पाया नंबर 46 से रामाशीष चौक तक तैनात किये गये हैं, जो वाहन चालकों को एक लेन में चलने के लिए जागरूक करने के साथ ही उन्हें यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ा रहे हैं. सोमवार सात दिसंबर से प्रारंभ हुए इस अभियान में एक सौ से ज्यादा कम्युनिटी पुलिस के जवान लगाये गये हैं.
कम्युनिटी पुलिस के कार्यों का किया निरीक्षण: सोमवार को कम्युनिटी पुलिस द्वारा यातायात की कमान संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक वैशाली राकेश कुमार, यातायात निरीक्षक अविनाश कुमार, पटना के पुलिस अधीक्षक और यातायात पुलिस अधीक्षक के अलावा कम्युनिटी पुलिस के संयोजक राजीव कुमार मुनमुन, ग्रुप लीडर महेश सिंह, मुकेश कुमार सिंह, चंदन कुमार आदि ने कार्य का निरीक्षण किया.
यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण लगता है जाम: पुल पर छोटे वाहनों के चालक अपनी लेन में न चल कर लगातार लेन बदलते रहते हैं, इसलिए अधिकतर स्थानों पर जाम की समस्या पैदा होती है. पुल पर तैनात यातायात पुलिस के जवान छोटे वाहनों के चालकों से उलझने के बजाय अपनी आंखें बंद कर लेते हैं. यदि छोटे वाहनों को एक लेन में चलना सुनिश्चित कर दिया जाये, तो एक हद तक जाम की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें