जहर खिला कर विवाहिता की हत्या
हाजीपुर. पातेपुर थाने के मंडई डीह गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालवालों ने विवाहिता की जबरन जहर खिला कर हत्या कर दी और शव को अस्पताल में रख कर फरार हो गये. इस संबंध में दर्ज मामले में महुआ थाने के फतहपुर पकड़ी गांव निवासी राम ललित सिंह ने कहा है […]
हाजीपुर. पातेपुर थाने के मंडई डीह गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालवालों ने विवाहिता की जबरन जहर खिला कर हत्या कर दी और शव को अस्पताल में रख कर फरार हो गये. इस संबंध में दर्ज मामले में महुआ थाने के फतहपुर पकड़ी गांव निवासी राम ललित सिंह ने कहा है कि उनकी पुत्री नीलम की शादी पातेपुर थाने के मंडई डीह गांव निवासी विकास सिंह उर्फ गोपाल सिंह के साथ नौ जून, 2011 को हुई थी. शादी के कुछ माह तक ससुरालवालों ने उसे ठीक से रखा पर बाद में पति, सास, ससुर समेत परिवार के अन्य लोग दहेज में बाइक मांग कर लाने का दबाव देने लगे. सूचना पाकर जब मैं वहां गया तो दामाद तथा उनके परिजनों को कहा कि बाइक जल्द ही दे देंगे. 11 नवंबर की रात में मेरी पुत्री को जहर खिला दिया गया. जब उसकी हालत खराब होने लगी, तो उसे एक नर्सिग होम में भरती ले गये लेकिन जब उसकी मौत हो गयी, तो सभी भाग गये. इस मामले में पति विकास सिंह उर्फ गोपाल सिंह समेत नौ लोगों को आरोपित किया गया है.