दो दारोगा सहित 10 लोगों ने ठग कर लिखा ली जमीन
हाजीपुर : गोरौल थाने में पदस्थापित दो दारोगा ने एक महिला को ठग कर सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी लाल पोखर गांव की दो एकड़ 55 डिसमिल जमीन लिखवा ली. इस जमीन की कीमत छह करोड़ रुपये बतायी जा रही है. न्यायालय के आदेश पर दोनों दारोगा सहित अन्य के विरुद्ध हाजीपुर सदर थाने में […]
हाजीपुर : गोरौल थाने में पदस्थापित दो दारोगा ने एक महिला को ठग कर सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी लाल पोखर गांव की दो एकड़ 55 डिसमिल जमीन लिखवा ली. इस जमीन की कीमत छह करोड़ रुपये बतायी जा रही है. न्यायालय के आदेश पर दोनों दारोगा सहित अन्य के विरुद्ध हाजीपुर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
गांव के चंद्रमा राय ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दाखिल एक परिवाद में आरोप लगाया है कि उनकी बहन कैलसिया देवी से गोरौल थाने के सहायक अवर निरीक्षक अवध बिहारी, अवर निरीक्षक विनोद कुमार, प्रकाश राय सहित 10 लोगों ने बहला-फुसला कर फर्जी तौर पर दो एकड़ 55 डिसमिल जमीन प्रकाश राय,
अमरनाथ राय, सवन सईद और विनोद राय के नाम से लिखवा ली है. न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को प्राथमिकी का आदेश दिया था और आदेश के आलोक में पुलिस ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है.