पेंशनरों की समस्या को लेकर धरना 18 को

हाजीपुर : जिला पेंशनर समाज ने पेंशनरों की समस्याओं के समाधान में प्रशासनिक लापरवाही पर क्षोभ प्रकट किया. इस सवाल पर 18 दिसंबर से समाहरणालय के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया. पेंशनर समाज की गुरुवार को बैठक हुई, जिसमें जिले की सभी शाखाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए. अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष इ द्रव्येश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 1:23 AM

हाजीपुर : जिला पेंशनर समाज ने पेंशनरों की समस्याओं के समाधान में प्रशासनिक लापरवाही पर क्षोभ प्रकट किया. इस सवाल पर 18 दिसंबर से समाहरणालय के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया. पेंशनर समाज की गुरुवार को बैठक हुई, जिसमें जिले की सभी शाखाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए.

अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष इ द्रव्येश्वर प्रसाद सिंह ने की. बैठक में कहा गया कि जिला प्रशासन द्वारा वरीय नागरिक संरक्षा अधिनियम 2007 का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. पेंशनरों की समस्याओं के प्रति डीएम, एसपी, एसडीओ समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी गंभीर नहीं हैं. बैठक में पेंशनरों से जुड़े कई मामलों की चर्चा की गयी और उनमें अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोश प्रकट किया गया.

नगर थाने के अदलबाड़ी निवासी अरुण कुमार सिन्हा के पोते के अपहरण एवं सदर थाने के दिग्धी निवासी नवल किशोर सिन्हा के पुत्र के अपहरण से संबंधित मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से संगठन ने नाराजगी जतायी. संगठन के नेताओं ने कहा कि इस प्रकार के कई मामले प्रशासनिक उदासीनता के कारण लंबित हैं.
बैठक में 17 दिसंबर को अखिल भारतीय पेंशनर दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में संगठन के जिला सचिव अमर कुमार सिंह, संगठन सचिव सुरेश प्रसाद सिंह समेत अन्य लोगों ने अपने विचार प्रकट किये.

Next Article

Exit mobile version