हाजीपुर : माउंट लिट्रा जी स्कूल हाजीपुर में आयोजित माउंट लिट्रा पूर्वी जोन ओलिंपियाड का तीसरे दिन रंगारंग समापन हो गया. मुख्य अतिथि सोनपुर के एसडीओ मदन कुमार ने कहा कि खेलकूद की इतनी बड़ी प्रतियोगिता के आयोजन से माउंट लिट्रा जी स्कूल हाजीपुर के साथ पूरे जिलावासी गौरवान्वित हैैं. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों में खेल-कूद के साथ-साथ सर्वांगीण विकास का अवसर प्राप्त होता है.
ओलिंपियाड के अंतिम दिन भी हाजीपुर के छात्रों ने बेगूसराय की टीम को क्रिकेट प्रतियोगिता में आठ विकेटों से हरा कर स्वर्ण पदक जीता. बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हाजीपुर ने हजारीबाग की टीम को हरा कर स्वर्ण पदक हासिल किया. वहीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जमशेदपुर ने स्वर्ण पदक व कॉनटई ने रजत पदक जीता. लिट्रली क्विज में बेगूसराय ने स्वर्ण पदक एवं जमशेदपुर ने रजत पदक जीता. वाद-विवाद प्रतियोगिता में जमशेदपुर ने स्वर्ण पदक एवं हजारीबाग ने रजत पदक जीता. ग्रुप डांस प्रतियोगिता में महेश तल्ला ने स्वर्ण एवं हाजीपुर ने रजत पदक प्राप्त किया.
100 मीटर दौड़ में बेगूसराय के आशुतोष ने स्वर्ण पदक एवं हजारीबाग के दीपक सोरई ने रजत पदक प्राप्त किया. 100 मीटर दौड़ बेगूसराय की नेहा ने स्वर्ण पदक एवं डायमंड हार्बर की दिशा ने रजत पदक प्राप्त किया. 200 मीटर दौड़ में महेश तल्ला के ललित राय ने स्वर्ण एवं हावड़ा की सुजाता ने रजत पदक जीता. 400 मीटर दौड़ में हजारीबाग ने स्वर्ण एवं जमशेदपुर ने रजत पदक जीता.
इन प्रतियोगिताओं के परिणाम बताते हुए माउंट लिट्रा जी स्कूल हाजीपुर के उपप्रधानाध्यापक कमलेश कुमार मिश्र ने बताया कि सभी माउंट लिट्रा के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा और स्थानीय अभिभावकों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया. ओलिंपियाड के समापन के साथ ही पुरस्कार वितरण किया गया.
धन्यवाद ज्ञापन जी लर्न के लेखा प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने किया. इस अवसर पर विशेष अतिथि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सांइस बेंगलुरु के साइंटिस्ट डाॅ प्रवीण कुमार, वीमेंस कॉलेज हाजीपुर के सचिव राम निरंजन सिंह, प्रखंड प्रमुख शोभा देवी सहित अनेक गण्यमान्य लोग एवं शिक्षक गण उपस्थित थे.