कलशयात्रा के साथ अष्टयाम यज्ञ शुरू

बिदुपुर : प्रखंड के कुत्तुबपुर उत्तरी ब्रह्म स्थान के प्रांगण में होनेवाले श्रीश्री 108 हनुमत् प्राणप्रतिष्ठा एवं अष्टयाम यज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं ने सोमवार को कलशयात्रा निकाली. अष्टयाम यज्ञ के मुख्य कर्ता सह पंचायत के मुखिया सुरेंद्र भगत के नेतृत्व में एक हजार एक सौ कलशों के साथ महिला श्रद्धालु लगभग तीन किलोमीटर पैदल चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 2:18 AM

बिदुपुर : प्रखंड के कुत्तुबपुर उत्तरी ब्रह्म स्थान के प्रांगण में होनेवाले श्रीश्री 108 हनुमत् प्राणप्रतिष्ठा एवं अष्टयाम यज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं ने सोमवार को कलशयात्रा निकाली. अष्टयाम यज्ञ के मुख्य कर्ता सह पंचायत के मुखिया सुरेंद्र भगत के नेतृत्व में एक हजार एक सौ कलशों के साथ महिला श्रद्धालु लगभग तीन किलोमीटर पैदल चल कर चेचर घाट पहुंचे. कलशयात्रा में हाथी -घोड़े व बैंड बाजे भी शामिल थे. आचार्य संत कुमार तिवारी,

रघुनाथ तिवारी एवं उनके सहयोगी योगेश तिवारी, नितेश पाठक, मुकेश तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से चेचर घाट पर गंगा पूजन एवं श्री गणेश का पूजन कराया गया, तत्पश्चात कलश में जल भर कर श्रद्धालु यज्ञ स्थल पहुंचे. इाके बाद आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री गणेश पूजन,

पंचांग पूजन एवं मंडप देवी-देेवता स्थापना और हनुमत् प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत काली दुर्गा राधेश्याम, गौड़ी शंकर सीता राम संकीर्तन के साथ यज्ञ का शुभारंभ कराया गया. यज्ञ के मुख्य कर्ता सह मुखिया श्री भगत ने बताया कि लगातार 36 घंटे संकीर्तन के साथ यज्ञ का समापन होगा, उसके उपरांत जागरण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version