सुसज्जित पार्क से शहर को नये साल का तोहफा देगी नगर पर्षद

हाजीपुर : शहरवासियों को जल्द ही एक खूबसूरत पार्क उपलब्ध होनेवाला है. शहर के एसडीओ रोड में नगर पर्षद द्वारा हाजी इलियास पार्क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. पार्क के सौंदर्यीकरण का काम तेजी से चल रहा है. समय पर काम पूरा हो गया, तो नये साल में नगर पर्षद हाजीपुर के नागरिकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 5:49 AM

हाजीपुर : शहरवासियों को जल्द ही एक खूबसूरत पार्क उपलब्ध होनेवाला है. शहर के एसडीओ रोड में नगर पर्षद द्वारा हाजी इलियास पार्क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. पार्क के सौंदर्यीकरण का काम तेजी से चल रहा है. समय पर काम पूरा हो गया, तो नये साल में नगर पर्षद हाजीपुर के नागरिकों को एक सुंदर पार्क का तोहफा दे सकता है. हाजी इलियास पार्क शहर का पहला सार्वजनिक पार्क होगा, जो रिहायशी इलाके के बीच है.

एक सुंदर पार्क बन कर हो रहा तैयार : हालांकि इसके पहले नगर पर्षद एक पार्क बना चुका है, जो उसके कार्यालय परिसर में स्थित है. शहर के राम बालक चौक स्थित नप कार्यालय परिसर में सामुदायिक भवन के सामने करीने से सजा एक छोटा-सा पार्क लोगों को आकर्षित करता है. इसमें गार्डेनिंग, डिजाइनर लाइट्स एवं फव्वारे पर नगर पर्षद ने लाखों रुपये खर्च किये हैं. हालांकि यह पार्क परिसर की शोभा जरूर बढ़ाता है, लेकिन शहरवासियों को इससे विशेष लाभ नहीं है.
शहर में बनेंगे और कई और पार्क : शहर में पार्क की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यहां के लोग दशकों से आवाज उठाते आ रहे हैं. पार्क की कमी शहरवासी शिद्दत से महसूस करते रहे हैं. पूरे शहर में एक अदद पार्क का नहीं होना लोगों को हमेशा खलता रहा है. नगर पर्षद भी लंबे समय तक इसकी अनदेखी करता रहा. पर्षद के वर्तमान बोर्ड ने न सिर्फ इस पर ध्यान दिया, बल्कि इस दिशा में कदम भी उठाये. हाजी इलियास पार्क के बन जाने के बाद शहर के अन्य स्थानों पर भी पार्क बनाने की नगर पर्षद की योजना है. इसके लिए कुछ स्थलों का निरीक्षण भी किया गया है.
सेहत सुधारने को पार्क में बना जिम : एसडीओ रोड के अंदरकिला में स्थित हाजी इलियास पार्क शहर की सूरत ही नहीं शहरवासियों की सेहत भी संवारेगा. लगभग ढाई सौ फुट लंबे पार्क में फूल, पौधे और हरी घास ही नहीं, व्यायाम के भी पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. पार्क के एक हिस्से को जिमखाना की शक्ल दी गयी है. बच्चे से बूढ़े तक की एक्सरसाइज के लिए लगभग दर्जन भर उपकरण लगाये गये हैं.
टहलने वालों को मिलेगा दोहरा लाभ : पार्क में जिम के साधन उपलब्ध होने से यहां घूमने व टहलने आनेवालों को दोहरा लाभ मिलेगा. शांत और स्वच्छ वातावरण में एक सुंदर गार्डेन का सुख और आनंद तो लोग महसूस करेंगे ही, इसके साथ ही व्यायाम के जरिये स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे. आम तौर पर जिन शारीरिक तकलीफों को लेकर लोग फिजियोथेरेपी के लिए निजी चिकित्सकों की शरण लेते हैं, उनसे संबंधित कई चीजें जिम में लगायी गयी हैं, जो ऐसे लोगों के लिए उपयोगी साबित होंगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
हाजी इलियास पार्क के सौंदर्यीकरण का काम पूरा होने में कुछ और वक्त लगेगा. पार्क सह जिम के रूप में उस ऐतिहासिक स्थल को विकसित किया गया है. पार्क के रख-रखाव के लिए गार्ड की तैनाती की गयी है. पार्क में दो चरणों में सौंदर्यीकरण का काम हो चुका है. अभी ग्रेनाइट का काम चल रहा है. ग्राउंड तैयार हो जाने के बाद इसके उद्घाटन की तिथि निर्धारित की जायेगी.
निकेत कुमार डब्ल्यू, उपसभापति
हाजी इलियास पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 15 लाख रुपये की लागत से विभिन्न प्रकार के काम कराये गये हैं. पार्क में अभी कुछ काम शेष बचे हैं. इसके अलावा शहर में उपयुक्त स्थल की तलाश कर और भी पार्क बनाये जायेंगे, जिससे कि शहर के लोगों को सुविधा मिल सके.

Next Article

Exit mobile version