महिला की पीट-पीट कर हत्या के मामले में एक गिरफ्तार
भगवानपुर : थाना क्षेत्र के बखरा बुजुर्ग गांव में गत देर शाम जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में लालो देवी नामक 65 वर्षीय महिला की मौत के मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपित राम प्रसाद राय को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. घटना के संबंध में मृत लालो देवी के […]
भगवानपुर : थाना क्षेत्र के बखरा बुजुर्ग गांव में गत देर शाम जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में लालो देवी नामक 65 वर्षीय महिला की मौत के मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपित राम प्रसाद राय को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.
घटना के संबंध में मृत लालो देवी के पुत्र हरिनाथ राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में श्री राय ने कहा है कि गुरुवार की शाम अपने दरवाजे पर बैठ कर परिवार के सभी सदस्य अलाव ताप रहे थे.
इसी दौरान गांव के ही राम प्रसाद राय, उदय राय, राम प्रवेश राय, देव नाथ राय, जगन्नाथ राय सहित 14 लोग मारपीट करने लगे. बचाने आयी मां लालो देवी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मां की मौत हो गयी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में शुक्रवार की सुबह नामजद अभियुक्त राम प्रसाद राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.